शहड़ोल (संवाद)। जिले की 3 नगरीय निकाय में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर जहां तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। वही अब पार्षदों के खरीद-फरोख्त का भी खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा अब पार्षदों के किडनैपिंग के भी आरोप लगने लगे हैं। शहडोल के जयसिंहनगर नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के दावेदारो के द्वारा अन्य पार्षदों से बातचीत की जा रही है। जिसमें साफ तौर पर पैसे के लेनदेन और यहां से लेकर राजधानी भोपाल तक अपनी पकड़ बताई जा रही है। इधर एक पार्षद की पत्नी ने अपने पार्षद पति का किडनैप करने का आरोप लगाया है। इसके लिए वह स्थानीय थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल बीते 27 सितंबर को हुए नगरीय निकाय के मतदान के बाद 30 सितंबर को मतगणना उपरांत किसी भी राजनीतिक दल का स्पष्ट बहुमत नहीं होने से जोड़-तोड़ की राजनीति जोरों पर है। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के दावेदार अपने दलों के अलावा अन्य दूसरे दल के पार्षदों से समर्थन हासिल कर किसी कदर सत्तासीन होना चाहते है। इस मामले में कोई भी राजनीतिक दल पीछे नहीं है। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस सभी का प्रयास है कि नगर सरकार उनकी ही पार्टी की बननी चाहिए। इसके लिए उनके द्वारा निर्दलीय दूसरे दलों के पार्षद से बातचीत की जा रही है इस दौरान वह उन्हें लाखों रुपए देने को तैयार हैं।
वही जिले के नगर परिषद जयसिंहनगर में प्रदेश में सत्ताधारी दल के कुछ लोग पार्षदों को खरीदने के साथ पार्टी और नेताओं में अपनी पकड़ भी मजबूत बता रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी के किसी एक स्थानीय नेता ने दूसरे दल के पार्षद से बातचीत के दौरान बताया कि वह जिले के प्रभारी मंत्री, बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक से उनके अच्छे संबंध है और वह अध्यक्ष बनेंगे तो नगर विकास के लिए प्रदेश से करोड़ों रुपए का बजट लेकर आएंगे और नगर में विकास कार्य के साथ जमकर भ्रष्टाचार करके अपनी जेब में भी भरेंगे। लेकिन उनके द्वारा मोबाइल से बातचीत में कहीं गई यह सभी बातें की रिकॉर्डिंग वायरल हो गई जिसके बाद लोगों ने इस रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया में जम करो वायरल कर रहे हैं।
नगरपरिषद जयसिहंगर में अध्यक्ष उपाध्यक्ष को लेकर हो रहे खरीद फरोख्त को लेकर मोबाइल में बातचीत का आडियो वायरल हो गया। जिसमें पार्षदो के खरीद फरोख्त को लेकर आडियो में कथित शिवम, संजय व रंजीत के नाम साफतौर पर सुनाई दे रहे है। अध्यक्ष उपाध्यक्ष का समर्थन करने की बात कथित शिवम के द्वारा मुख्यमंत्री पार्टी अध्यक्ष सहित प्राभारी मंत्री से सीधा संपर्क होने का दे रहा हवाला दिया जा रहा है।
पार्षद पति का किडनैप, पत्नी पहुंची पुलिस के पास