उमरिया (संवाद)। जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत एक गांव के पटवारी और आर आई के द्वारा जमीन संबंधी काम के मामले में फरियादी से 7000 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा पटवारी और आर आई को पकड़कर कटनी जिले के बरही के रेस्ट हाउस में आगे की पूछताछ की जा रही है।
Contents
उमरिया (संवाद)। जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत एक गांव के पटवारी और आर आई के द्वारा जमीन संबंधी काम के मामले में फरियादी से 7000 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा पटवारी और आर आई को पकड़कर कटनी जिले के बरही के रेस्ट हाउस में आगे की पूछताछ की जा रही है। (आरोपी)आज सोमवार की सुबह लोकायुक्त रीवा के द्वारा जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम बचहा मैं पदस्थ पटवारी अनिल पाठक और आर आई सहित एक अन्य के द्वारा फरियादी वेद प्रकाश जयसवाल निवासी बचा से जमीन संबंधी मामले में रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर फरियादी ने लोकायुक्त रीवा से शिकायत कर दी। शिकायत के बाद आज सोमवार को सुबह लोकायुक्त टीम पूरी तैयारी से पहुंची और फरियादी वेद प्रकाश जयसवाल के द्वारा दी गई रिश्वत 7 हजार के बाद लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पटवारी और आर आई सहित एक अन्य को पटवारी के निवास दमदहा नाला के पास बरही में रंगे हाथों पकड़ लिया है। पटवारी को गिरफ्तार करने के बाद लोकायुक्त की टीम के द्वारा बरही के रेस्ट हाउस में आर आई और पटवारी से पूछताछ की जा रही है।