पंचायत से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर: पंचायत चुनाव के पंच,सरपंच,जनपद व जिला पंचायत का आरक्षण 25 मई को

उमरिया (संवाद)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर राज्य शासन ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जिसके तहत बकायादे समय, दिन व तारीख सुनिश्चित की गई है। शासन के द्वारा जारी कार्यक्रम में 20 मई को ग्राम पंचायत के वार्ड, सरपंच पद के आरक्षण के आशय की प्रारंभिक सूचना एवं जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र सदस्यों एवं अध्यक्ष पद एवं जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के आरक्षण के आशय की प्रारंभिक सूचना और प्रकाशन किया जाएगा।
इसके बाद 23 मई को अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए आरक्षण वालो निर्वाचन क्षेत्रों के सरपंच व अध्यक्षों की संख्या का विवरण प्रकाशित किया जाएगा।
इसके पश्चात 25 मई को ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों, सरपंच पद, जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र सदस्य तथा जनपद अध्यक्ष का पद और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र सदस्यों के आरक्षण की कार्यवाही एवं किए गए आरक्षण के प्रकाशन की कार्यवाही की जाएगी।
Photo source by:google
Leave a comment