ग्वालियर (संवाद)। शहर में कुछ दिन पहले संदिग्ध अवस्था मे मिला महिला का शव के बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद चौकाने वाले खुलासे किए है। पुलिस के अनुसार महिला का हत्या करने वाला कोई और नही बल्कि उसकी कमर दर्द की दवा और मालिश करने वाला नीम हाकिम है। उसने पहले महिला से रेप करने के लिए उसके साथ मारपीट की इसके बाद उसके हाथ पैर बांधकर उसका रेप किया।पुलिस ने पूरे मामले को सुलझाते हुए उस नीम हकीम को गिरफ्तार कर लिया है।
इस अंधी हत्या का खुलासा करने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि 6 दिन पहले भीम नगर की संकरी गली में एक 50 साल की महिला का शव बरामद किया गया था। महिला के हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ था। जिसे देखते सहज ही समझ आ गया था कि यह हत्या का मामला है। जांच के दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी के यहां जाने को बोलकर चली गई और फिर कोई पता नही चला। उसके जाने के तीसरे दिन उसके बेटी के घर के कुछ दूर उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। पुलिस ने बताया कि जब महिला की लाश मिली थी और पंचनामा और शिनाख्ती की कार्यवाही की जा रही थी तब वह आदिवासी नीम हकीम वही मौजूद था।लेकिन जैसे पुलिस का डॉग स्क्वायड आने वाला तभी वह वहां से भाग गया। हालांकि पुलिस को पहले से ही उस पर शक था और पुलिस उस पर नजर बनाए हुए थी।वही डॉग को आते सुनने के बाद जब वह वहां से भागा तब पुलिस का शक उस पर और भी बढ़ गया। आरोपी के फरार हो जाने के बाद पुलिस ने उनकी पतासाजी की लेकिन कुछ पता नही चल सका।तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली वह दतिया में अपनी एक और पत्नी के घर मे छुपा है जिसके बाद पुलिस ने उसे घर दबोचा।
गिरफ्तार होने के बाद आरोपी नीम हकीम चंदन आदिवासी ने बताया कि मेरी उस महिला से जान पहचान पहले से थी। क्योंकि बेटी का घर मेरे घर के पास ही था और महिला का आना जाना अपनी बेटी के घर रहता था। महिला के कमर में अक्सर दर्द भी रहा करता था इसलिए वह कमर दर्द की दवा और मालिश कराने महिला उसके पास आती थी। घटना के दिन भी वह मेरे आई और मेरे द्वारा जब उसकी कमर की मालिश की जा रही थी तब मेरी नियत उस महिला पर बिगड़ गई। जब मैंने उससे संबंध बनाना चाहा तो वह मना कर दी फिर मेरे द्वारा उसके हाथ पैर और मुंह बांध दिया तब वह नही मान रही थी और विरोध कर रही थी। तब मैंने उसके सिर में ईंट और पत्थर से मारा तब वह बेहोश हो गई।इसके बाद उसने उसके साथ बलात्कार किया और उसे उसी हालत में घर मे बंद कर वह बाहर चला गया कुछ देर बाद जब वापस लौटकर आया तो वह चुकी थी जिसके बाद वह रात में घर से निकालकर दूर गली में फेंक दिया थाई।