उमरिया (संवाद)। फरियादिया द्वारा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपने दोस्तों के साथ अपने खेत महुआ बीनने के लिए खेत तरफ गई थी। महुआ बीन कर इसके सभी दोस्त घर निकल आए करीब 9 बजे पीडि़ता अपने घर वापस आ रही थी. डोंगरिया के पास पहुंची तो वही एक लड़का मिला जो अपना नाम कृष्णपाल सिंह बताया, संजनिया गाँव का रहने वाला बताया। पीडि़ता से रुकने के लिए बोला, पीडिता नहीं रुकी तभी आरोपी ने पास आकर जबरजस्ती करते हुए दुष्कर्म किया और जंगल की तरफ भाग गया। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 376(3).506 ताहि 3.4 पाक्सो एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा उक्त मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तार हेतु निरी. सुन्देश सिंह मरावी थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अति पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह के निर्देशन तथा अनुविभगय अधिकारी पुलिस रविशंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक धरपकड़ करते हुए प्रकरण के आरोपी कृष्णपाल सिंह पिता रामसेवक सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी सजनिया थाना नौरोजाबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुन्देश सिंह मेरावी थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. सरिता ठाकुर, सउनि. सोनालाल ठाकुर, सत्यदेव यादव, माधव सिंह, देवेंद्र प्रजापति, प्र. आर. राहुल विश्वकर्मा, ताराचंद बघेल, म.प्र. आर. हेमलता सिंह, आर प्रवेश कुमार, नरबद पेंद्रो, रोशन सिंह, प्रमोद जाटव, जगदीश तिवारी, सैय्यद आसिम, भगत सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।