नगर निगम महापौर के लिए 14 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, प्रीति सूरी की निर्दलीय उम्मीदवारी से भाजपा की बढ़ी टेंशन

Editor in cheif
3 Min Read
हीरा विश्वकर्मा, कटनी (संवाद)। 
शहर का महासंग्राम शुरू हो चुका है,सभी राजनीतिक दल अपने चुनिंदा प्रत्यासियो की घोषणा कर नाम निर्देशन दाखिल करा चुके है। इस बीच प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी महापौर के लिए अपने अधिकृत प्रत्यासी श्रीमती ज्योति दीक्षित के नामांकन में सैकड़ो की तादात में कार्यकर्ताओं के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकालकर के कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर नामांकन जमा कराया गया।
जबकि इसके पहले कांग्रेस की अधिकृत श्रीमती श्रेहा खंडेलवाल ने अपने समर्थकों और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ नामांकन दाखिल किया है। इस बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार श्रीमती शशि प्रभा ने भी अपनी पार्टी के समर्थकों के साथ नामांकन भरा है।
वहीं निर्दलीय के रूप में 2 बार की पार्षद रही श्रीमती प्रीति सूरी ने भाजपा से टिकिट नही मिलने से नाराज चुनाव में बागी होकर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि प्रीति सूरी ने काफी समय से लोंगो के बीच काम किया है,और वे 2 बार से नगर निगम की पार्षद रही है। इसके अलावा इनकी शहर के लोंगो में अच्छी पैठ बताई जा रही है। प्रीति सूरी के निर्दलीय चुनाव मैदान में आने से भारतीय जनता पार्टी की टेंशन बढ़ गई है। उनके चुनाव लड़ने से भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक नगरी निकाय चुनाव के तहत प्रथम चरण यानी 6 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जून को निर्धारित की गई थी जिसमें कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के अलावा निर्दलीयों को मिलाकर कुल 14 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। जिसके बाद 20 जून को नाम निर्देशन पत्रों की स्कूटनी होगी और 22 जून को नाम वापसी उपरांत चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। जिसके बाद तस्वीर साफ हो पाएगी कि कितने उम्मीदवार महापौर के लिए चुनावी मैदान में शेष रहते हैं।
नामांकन पत्र दाखिल करने में भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती ज्योति दीक्षित/विनय दीक्षित, कांग्रेस से अधिकृत श्रेहा खंडेलवाल, आम आदमी पार्टी से शशि प्रभा तिवारी/वेदमणि, बहुजन समाज पार्टी से अंजलि/ओमप्रकाश, समाजवादी पार्टी से अनीता/ शामिल है। इसके अलावा निर्दलीयों में मंजूषा गौतम, निधि पुरोहित, प्रीति सूरी, डॉ उषा, अंकिता/कुशल, माजदा बी/मकसूद इलाही, नसीम खान/खालिद खान, सूफिया खान/रफीक, और शमीमा बेगम/मोहम्मद जावेद शामिल हैं।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *