नगरीय निकाय: महापौर और अध्यक्ष का आरक्षण 31 मई को, चुनावी तिथियों का भी होगा ऐलान

उमरिया (संवाद)। प्रदेश में बहुप्रतीक्षित नगरीय निकायों के चुनाव होने जा रहे हैं। जहां एक ओर नगर निगम, नगरपलिका और नगर परिषदों के पार्षदों का आरक्षण पूरा कर लिया गया है वहीं महापौर व अध्यक्ष के आरक्षण का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। जिसके बाद अब यह साफ कर दिया गया है कि 31 मई को राजधानी भोपाल से नगरीय निकाय के महापौर व अध्यक्ष का आरक्षण किया जाएगा और इसके के नगरीय निकायों के चुनावी तिथियों का ऐलान भी कर दिया जाएगा।
बता दें कि इसके पहले जहां नगरीय निकाय चुनाव के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी होने को है, जिसके तहत पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण कर लिया गया है। और निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता भी प्रभावशील कर दी गई है। इसके अलावा पंचायत चुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं नगरीय निकाय का चुनाव भी पंचायत चुनाव के साथ संपन्न होने हैं ऐसे में सरकार और चुनाव आयोग पूरी तैयारी में जुटा है। जहां एक ओर नगरीय निकायों के स्थानीय स्तर पर पार्षदों की आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं महापौर व अध्यक्ष के लिए आरक्षण की प्रक्रिया 31 मई को राजधानी भोपाल में संपन्न की जाएगी। इसके अलावा यह भी जानकारी मिल रही है कि इसी दिन से निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर चुनाव की तिथियों का ऐलान करेगा जिसके बाद से शहरों में भी शहर का महासंग्राम शुरू हो जाएगा।
Leave a comment