नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज शाम 4 बजे,आज लग सकती है आचार संहिता?

उमरिया/भोपाल (संवाद)। नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष के आरक्षण के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। चूंकि नगरीय निकाय चुनाव के लिए राज्य सरकार एवं नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों की मतदाता सूची और आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई जिसके बाद अब चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण कराने राज्य निर्वाचन आयोग की बारी आ गई है। हालांकि आज शाम 4 बजे राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर नगरीय निकाय के चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण फैसला लेंगे, जानकारी यह भी मिल रही है कि इस दौरान चुनावी कार्यक्रम घोषित कर तिथियों का एलान भी कर सकते है।
इस संबंध में जानकारी के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे नगरीय निकाय चुनाव का एलान कर सकता है और इसी के साथ चुनावी कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा कर सकता है। इसके अलावा वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है और चुनावी प्रक्रिया भी प्रारंभ है। 3 चरणों मे सम्पन्न होने वाले पंचायत चुनाव 25 जून से 8 जुलाई तक होंगे इसके बाद मतगणना आदि का कार्य 15 जुलाई तक चलेंगे।इस लिहाज से नगरीय निकाय के चुनाव में थोडा विलम्ब हो सकता है। या यह कहा जाय कि पंचायत चुनाव के बाद नगरीय निकाय के चुनाव जुलाई-अगस्त माह में कराए जा सकते है।
हालांकि चुनाव कराने का अंतिम निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग को ही लेना है।आज शाम 4 बजे आयुक्त की प्रेस कांफ्रेंस में यह साफ हो जाएगा कि नगरीय निकाय के चुनाव पंचायत चुनाव के साथ होंगे या पंचायत चुनाव के बाद बाद यानी जुलाई-अगस्त महीने में होंगे।
Leave a comment