मोहम्मद शकील,शहडोल। जिले के थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 04-01-2022 को फरियादी घनश्याम दास पांडेय पिता स्व० रामनिवास पांडे उम्र 56 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 24-12-2021 की दरमियानी रात अमलाई ओसीएम डंफर यार्ड वर्कशॉप में तार फेंसिंग को काटकर अंदर घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा डंपर यार्ड वर्कशॉप से लोहा कबाड़ चोरी कर ले गए थे कि रिपोर्ट पर थाना धनपुरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना दौरान आरोपी फिरदोस खान तथा सूरज साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई थी जो आरोपियों द्वारा अपने साथी सुनील साहू के साथ मिलकर घटना दिनांक को अमलाई ओसीएम से चोरी करना बताए थे तथा आरोपी सुनील साहू घटना दिनांक से फरार था । जिस पर पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा ₹5000 के इनाम की घोषणा की गई थी। आज दिनांक 27-02-2022 को आरोपी सुनील साहू पिता सूरजदीन साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चाका चौकी केशवाही को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी धनपुरी राघवेंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक संजय जायसवाल के नेतृत्व में उनि०एल.बी.तिवारी,सउनि० राकेश पांडेय, प्रआर० गजेंद्र सिंह, आर०चंद्रभान एवं शंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।