मोहम्मद शकील शहडोल। दिनांक 31-01- 2022 को मुखबिर सूचना पर धनपुरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बंगवार जंगल में दबिश दी गई । जहां ताश पत्तों से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते तीन जुआरी पकड़े गए ! दबिश दौरान फड़ से जुआड़ियान १. रोहित कुमार बैगा पिता प्रेमलाल बैगा उम्र 36 वर्ष निवासी सरकारी टोला, २. भुट्टा बैगा पिता रामलाल बैगा उम्र 35 वर्ष एवं ३. संदीप बैगा पिता वीरा बैगा उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी ग्राम अरझूला के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम ₹370 तथा 52 ताश के पत्ते विधिवत जप्त किए गए हैं ! सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी संजय जायसवाल के नेतृत्व में राजेंद्र तिवारी, शंकर प्रजापति, शंभू सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही !