उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय में हत्या जैसे जघन्य,सनसनीखेज अपराध की घटना प्रकाश में आई है। जहां एक कलेक्ट्रेट में शासकीय कर्मचारी के पद पर पदस्थ के बेटे की हत्या कर नाले के किनारे रेत में गाड़ दिया गया था। कई दिनों से लापता युवक का क्षत-विक्षत शव पीली कोठी के पीछे 3 हफ्तों बाद नदी के बीच रेत के क़ई फिट नीचे गड़ा मिला है।आरोपियों ने हत्या कर लापता युवक को रेत के क़ई फिट नीचे दफना दिया था। बाद में लापता युवक के परिजनों ने संदेहियों पर शंका व्यक्त की जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है।
युवक की शिनाख्ती विशाल पिता रामलाल पनिका उम्र 29 वर्ष निवासी पुराना कलेक्ट्रेट कालोनी बताया जा रहा है।जो लगभग 24 दिन पूर्व 18 अक्टूबर से लापता था। जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने कोतवाली थाने में की थी।जिला मुख्यालय में हत्या जैसे जघन्य अपराध को कारित करने वाले एक नही बल्कि मृतक के ही तीन दोस्त रहे है,जिसे पुलिस ने फिलहाल संदेही के रूप में हिरासत में लिया है,और मामले से जुड़े तथ्यों को खंगाल रही है।
हालांकि हत्या का कारण आधिकारिक रूप से सामने तो नही आया है।लेकिन सूत्रों की माने तो आरोपी दोस्तों में एक दोस्त अपनी प्रेमिका से अक्सर मृतक के मोबाइल से बात करता था जिसके एवज में मृतक आर्थिक मदद चाहता था। बताया गया कि इसी बात से नाराज आरोपी दोस्त एकजुट हुए और लापता दिनांक 18 अक्टूबर की शाम उसे बुलाये और घटना स्थल पर तीनो दोस्तों ने चौथे दोस्त को मौत की नींद सुला दिया।
Contents
उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय में हत्या जैसे जघन्य,सनसनीखेज अपराध की घटना प्रकाश में आई है। जहां एक कलेक्ट्रेट में शासकीय कर्मचारी के पद पर पदस्थ के बेटे की हत्या कर नाले के किनारे रेत में गाड़ दिया गया था। कई दिनों से लापता युवक का क्षत-विक्षत शव पीली कोठी के पीछे 3 हफ्तों बाद नदी के बीच रेत के क़ई फिट नीचे गड़ा मिला है।आरोपियों ने हत्या कर लापता युवक को रेत के क़ई फिट नीचे दफना दिया था। बाद में लापता युवक के परिजनों ने संदेहियों पर शंका व्यक्त की जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है।युवक की शिनाख्ती विशाल पिता रामलाल पनिका उम्र 29 वर्ष निवासी पुराना कलेक्ट्रेट कालोनी बताया जा रहा है।जो लगभग 24 दिन पूर्व 18 अक्टूबर से लापता था। जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने कोतवाली थाने में की थी।जिला मुख्यालय में हत्या जैसे जघन्य अपराध को कारित करने वाले एक नही बल्कि मृतक के ही तीन दोस्त रहे है,जिसे पुलिस ने फिलहाल संदेही के रूप में हिरासत में लिया है,और मामले से जुड़े तथ्यों को खंगाल रही है।हालांकि हत्या का कारण आधिकारिक रूप से सामने तो नही आया है।लेकिन सूत्रों की माने तो आरोपी दोस्तों में एक दोस्त अपनी प्रेमिका से अक्सर मृतक के मोबाइल से बात करता था जिसके एवज में मृतक आर्थिक मदद चाहता था। बताया गया कि इसी बात से नाराज आरोपी दोस्त एकजुट हुए और लापता दिनांक 18 अक्टूबर की शाम उसे बुलाये और घटना स्थल पर तीनो दोस्तों ने चौथे दोस्त को मौत की नींद सुला दिया।लापता युवक के गुमशुदगी कायमी के बाद से ही पुलिस एक्टिव रही है,सीडीआर आदि की मदद भी ली जा रही थी। इसी बीच संदेहियों से कुछ इनपुट मिला जिसके बाद हत्या जैसे जघन्य अपराध का खुलासा हो पाया है।आज रविवार को पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव की बरामदगी की है और पीएम आदि की कार्यवाही में जुट गई है।उधर बेटे के मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम पसरा है।
उमरिया में भी जघन्य अपराध होने लगे हैं चिंता की बात है।