जबलपुर (संवाद)। बीते दिनों दिल्ली में हुए हादसे की तरह जबलपुर में भी एक हादसा हुआ है जिसमें एक मेडिकल कालेज की छात्रा को ट्रक ने लगभग 50 मीटर तक घसीटा। हादसे में छात्रा की मौत हो गई है। शहडोल निवासी एमबीबीएस की छात्रा अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर कहीं जा रही थी, इस दौरान ट्रक की टक्कर लगने से साथी दोस्त तो काफी दूर जा गिरा। लेकिन छात्रा ट्रक के नीचे फस गई और वह लगभग 50 मीटर तक ट्रक में फंसे फंसे घिसटती रही। ट्रक चालक को जब यह एहसास हुआ कि कोई ट्रक के नीचे फंसा है तो उसने ट्रक की स्पीड और बढ़ा दी और मौके से ही फरार हो गया। छात्रा के सिर और अन्य जगह पर गंभीर चोटें आई हैं जिसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया है लेकिन उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्र एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए मेडिकल परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है मेडिकल छात्रा के शव को देर रात मोर्चरी में रखवाया गया है जिसका परिजनों की मौजूदगी में पीएम आदि कराया जाएगा।
(रूबी ठाकुर फ़ाइल फोटो)