दिल्ली की तरह जबलपुर में भी हादसा,ट्रक के नीचे फँसी MBBS की छात्रा 50 मीटर दूर तक घिसटती रही, मौत

Editor in cheif
2 Min Read
जबलपुर (संवाद)। बीते दिनों दिल्ली में हुए हादसे की तरह जबलपुर में भी एक हादसा हुआ है  जिसमें एक मेडिकल कालेज की छात्रा को ट्रक ने लगभग 50 मीटर तक घसीटा। हादसे में छात्रा की मौत हो गई है। शहडोल निवासी एमबीबीएस की छात्रा अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर कहीं जा रही थी, इस दौरान ट्रक की टक्कर लगने से साथी दोस्त तो काफी दूर जा गिरा। लेकिन छात्रा ट्रक के नीचे फस गई और वह लगभग 50 मीटर तक ट्रक में फंसे फंसे घिसटती रही। ट्रक चालक को जब यह एहसास हुआ कि कोई ट्रक के नीचे फंसा है तो उसने ट्रक की स्पीड और बढ़ा दी और मौके से ही फरार हो गया। छात्रा के सिर और अन्य जगह पर गंभीर चोटें आई हैं जिसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया है लेकिन उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्र एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए मेडिकल परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है मेडिकल छात्रा के शव को देर रात मोर्चरी में रखवाया गया है जिसका परिजनों की मौजूदगी में पीएम आदि कराया जाएगा।

Contents
जबलपुर (संवाद)। बीते दिनों दिल्ली में हुए हादसे की तरह जबलपुर में भी एक हादसा हुआ है  जिसमें एक मेडिकल कालेज की छात्रा को ट्रक ने लगभग 50 मीटर तक घसीटा। हादसे में छात्रा की मौत हो गई है। शहडोल निवासी एमबीबीएस की छात्रा अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर कहीं जा रही थी, इस दौरान ट्रक की टक्कर लगने से साथी दोस्त तो काफी दूर जा गिरा। लेकिन छात्रा ट्रक के नीचे फस गई और वह लगभग 50 मीटर तक ट्रक में फंसे फंसे घिसटती रही। ट्रक चालक को जब यह एहसास हुआ कि कोई ट्रक के नीचे फंसा है तो उसने ट्रक की स्पीड और बढ़ा दी और मौके से ही फरार हो गया। छात्रा के सिर और अन्य जगह पर गंभीर चोटें आई हैं जिसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया है लेकिन उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्र एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए मेडिकल परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है मेडिकल छात्रा के शव को देर रात मोर्चरी में रखवाया गया है जिसका परिजनों की मौजूदगी में पीएम आदि कराया जाएगा।बताया गया कि मृतक एमबीबीएस की छात्रा रूबी ठाकुर शहडोल की रहने वाली है और मेडिकल कॉलेज जबलपुर में एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा थी। वह बुधवार की रात रीवा निवासी अपने दोस्त सौरभ ओझा के साथ तिलवारा घाट की ओर गई थी। रात करीब 10 बजे के आसपास दोनों बाइक पर सवार थे और मेडिकल कॉलेज लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को ट्रक की टक्कर लग गई जिसमें फंसकर रूबी ठाकुर 50 मीटर तक घटती रही। उसके शरीर का खून और मांस का टुकड़ा सड़क फैले मिले हैं।

(रूबी ठाकुर फ़ाइल फोटो)

बताया गया कि मृतक एमबीबीएस की छात्रा रूबी ठाकुर शहडोल की रहने वाली है और मेडिकल कॉलेज जबलपुर में एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा थी। वह बुधवार की रात रीवा निवासी अपने दोस्त सौरभ ओझा के साथ तिलवारा घाट की ओर गई थी। रात करीब 10 बजे के आसपास दोनों बाइक पर सवार थे और मेडिकल कॉलेज लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को ट्रक की टक्कर लग गई जिसमें फंसकर रूबी ठाकुर 50 मीटर तक घटती रही। उसके शरीर का खून और मांस का टुकड़ा सड़क फैले मिले हैं।
Photo:google
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *