दस हजार का इनामी बदमाश पप्पू टोपी गिरफ्तार, चढ़ा धनपुरी पुलिस के हत्थे

Editor in cheif
2 Min Read

मोहम्मद शकील शहडोल। दिनांक 03-01-2022 को फरियादी अखिलेश्वर मिश्रा पिता कृष्णानंद मिश्रा उम्र 54 साल निवासी वार्ड नंबर 7 अमराडंडी अमलाई थाना अमलाई हाल सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक एस.ई.सी.एल धनपुरी ओसीएम का रिपोर्ट किया कि दिनांक 02-03/01-2022 को दरमयानी रात धनपुरी ओ.सी.यम ड्रैगलाइन जाट की बाउंड्री बाल के अंदर घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा ड्रग लाइन का पुरानी निकला हुआ सामान ( पिनियन सॉफ्ट, कपलिंग, मोटर फाउंडेशन स्ट्रक्चर, क्रॉस, पुली ) कीमत करीबन ₹160000 का सामान चोरी कर ले गए रिपोर्ट पर अप. क्र. 05/22 धारा 457,380,382 ता.हि. कायम किया था । तथा दिनांक 03-01- 2022 को डायल 100 में सूचना प्राप्त हुई कि धनपुरी ओ.सी.यम. के आगे बंगवार बम्हौरी रोड में एक पिक अप वाहन ने मोटरसाइकिल को एक्सीडेंट कर दिया है जो पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर देखे तो पिकअप वाहन में लोहे के मशीनरी पार्ट्स तथा 70 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब लोड जो जिस पर थाना धनपुरी में अप.क्र. 04/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था दौरान विवेचना आरोपी फिरदौस व सूरज साहू को गिरफ्तार किया गया था जो उस वक्त दोनों ने पूछताछ पर बताया था कि उक्त घटना में पप्पू टोपी उर्फ अफरोज भी शामिल था l मामले में आरोपी पप्पू टोपी उर्फ अफरोज खान घटना दिनांक से फरार था l जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹10000 के इनाम की घोषणा की गई थी l आज दिनांक 02-02-2022 को आरोपी पप्पू टोपी उर्फ अफरोज खान को साइडिंग रोड बुढार से गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया है l उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना में करीबन आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज है आरोपी को उक्त दोनों मामले में गिरफ्तार किया गया है l उक्त कारवाही श्रीमान एस.डी.ओ.पी महोदय धनपुरी श्री राघवेंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में की गई जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल के साथ सउनि राजेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह, आरक्षक अजय सिंह, वीरेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है !

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *