मोहम्मद शकील, शहडोल।दिनांक 24-02-2022 को थाना अमलाई में 24 नग मोटरसाइकिल, 01 नग ट्रैक्टर एवं 307 नग साइकिल जिसकी नीलामी की राशि 189400 रुपए निर्धारित की गई थी ! लेकिन नीलामी के प्रतियोगियों द्वारा 380150 रुपए राजस्व में नीलामी कराई गई ! नीलामी की राशि प्रतियोगियों से प्राप्त कर कोषालय में जमा कराई जा रही है ! इसी प्रकार थाना बुढार में 08 मोटरसाइकिल एवं 197 साइकिल की एवं थाना खैरहा में 02 मोटरसाइकिल की नीलामी कराई गई !