थाना कोतवाली पुलिस ने आदतन चोरों को मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

Editor in cheif
3 Min Read

प्रतीक रामचंद्रानी टीकमगढ़ (संवाद)।

जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत पुलिस के द्वारा चोरों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरों को चोरी की 2 मोटर साइकिल सहित पकड़ा है। जिसके बाद चोरों पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई है।
जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ बी०डी० त्रिपाठी के द्वारा थाना क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओ को रोकने तथा चोरी करने वाले अपराधियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। जो इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली टीकमगढ़ के अप0क्र0 700/22 धारा 379. ताहि की घटना मे दिनांक 03.09.2022 को जिला अस्पताल टीकमगढ से चोरी गई मोटर साईकिल के आरोपी को पकडने हेतु थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा लगातार आरोपियो की तलाश की जा रही थी।
इसी दौरान उक्त घटना घटित करने वाले एक आरोपी की पहचान प्रहलाद वंशकार पिता बाबूलाल वंशकार निवासी ग्राम सेराई थाना दिगौडा के रूप मे हुई थी। जिसे पूर्व में बडी ही सूझ बूझ से पकडा गया है। जिससे अन्य जगह से चोरी की हुई एक एचएफ डीलक्स, एक होण्डा साईन तथा एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल कुल 3 मोटर साईकिले बरामद की गई। थी तथा प्रकरण मे धारा 411.413.414 ताहि० का इजाफा किया गया है।
प्रकरण में उपरोक्त आरोपी के साथ मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्य आरोपियो के नाम बढाये गये थे, प्रकरण में दिनांक 28 सितंबर 22 को मोटर साइकिल चोरी की वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी सुरेन्द्र पिता कल्याण घोष निवासी जनकपुर थाना दिगौङा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल 1 काले रंग की एचएफ डिलक्स, 2 काले रंग की हीरो स्पेलण्डर प्लस मोटर साइकिल जप्त की गई है। उक्त आरोपी पहले भी टीकमगढ जिले से चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पवार, उपनिरीक्षक रामसेवक, उपनिरीक्षक रघुराज सिंह, सहा.उपनिरीक्षक राहत खांन, प्रआरक्षक 178 गजाधर, प्रआरक्षक 148 मोहन, प्रआरक्षक 247 मनोज, आरक्षक 212 हरेन्द्र, आरक्षक 541 अनिल, आरक्षक 594 मुकेश, आरक्षक 591अरविंद, आरक्षक 720 कपिल, आरक्षक 342आनंद, एनआरएस अतुल रैकवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *