थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर टीकमगढ़ मे हुई चोरियों के आरोपी सहित मसरूका बरामद

Editor in cheif
2 Min Read
प्रतीक रामचंद्रानी टीकमगढ़। 
जिले में बढ़ती लगातार चोरियों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या एवं एसडीओपी बी०डी० त्रिपाठी के द्वारा शहर में हो रही चोरीयो में कार्यवाही करने हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया है।
थाना कोतवाली टीकमगढ़ के अपक्र० 764/22 धारा 457.380 ताहि0 में नजरबाग दरगाह पर दान पेटी तोडकर चोरी की गई थी एवं अप0क्र0 692/22 धारा 457.380 ताहि मे मनसउ माता मंदिर से दान पेटी एवं रूपये की चोरी की गई थी तथा अप0क्र0 674/22 धारा 454.380 ताहि0 में जरिया वाले हनुमान मंदिर से मूर्ति से गहने एवं मुकुट चोरी किया गया था दिनांक 12.10.22 को श्रीमान थाना प्रभारी महोदय श्री मनीष कुमार के निर्देशन में टीम गठित की गई जिसमे उनि) आकास रूसिया, उनि) अवनीश गिरि, सउनि राहत खांन, प्रआर0 247 मनोज कुमार, आर0 630 पप्पन जाटव, प्रआर0 272 ब्रजकिशोर, आर0 541 अनिल पचौरी, द्वारा मुखबिर की सूचना पर रवाना हुये जिसमे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश पतारसी की गई जो उक्त हुलिया से मिलते व्यक्ति की पहचान की गई जो मुहम्मद रफीक पिता मुह) सरीफ उम्र 21 साल नि0 डुमरड तिगैला टीकमगढ का होना पता चला जो आरोपी मुहम्मद रफीक की तलाश की गई जो डुमर तिला के पास घूमता मिला जिसे बडी हिकमातमली से पकड़ा एवं जुर्म वावत पूछताछ की गई जिसने जुर्म करना स्वीकार किया जिससे चोरी किया।

Contents
प्रतीक रामचंद्रानी टीकमगढ़। जिले में बढ़ती लगातार चोरियों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या एवं एसडीओपी बी०डी० त्रिपाठी के द्वारा शहर में हो रही चोरीयो में कार्यवाही करने हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया है।थाना कोतवाली टीकमगढ़ के अपक्र० 764/22 धारा 457.380 ताहि0 में नजरबाग दरगाह पर दान पेटी तोडकर चोरी की गई थी एवं अप0क्र0 692/22 धारा 457.380 ताहि मे मनसउ माता मंदिर से दान पेटी एवं रूपये की चोरी की गई थी तथा अप0क्र0 674/22 धारा 454.380 ताहि0 में जरिया वाले हनुमान मंदिर से मूर्ति से गहने एवं मुकुट चोरी किया गया था दिनांक 12.10.22 को श्रीमान थाना प्रभारी महोदय श्री मनीष कुमार के निर्देशन में टीम गठित की गई जिसमे उनि) आकास रूसिया, उनि) अवनीश गिरि, सउनि राहत खांन, प्रआर0 247 मनोज कुमार, आर0 630 पप्पन जाटव, प्रआर0 272 ब्रजकिशोर, आर0 541 अनिल पचौरी, द्वारा मुखबिर की सूचना पर रवाना हुये जिसमे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश पतारसी की गई जो उक्त हुलिया से मिलते व्यक्ति की पहचान की गई जो मुहम्मद रफीक पिता मुह) सरीफ उम्र 21 साल नि0 डुमरड तिगैला टीकमगढ का होना पता चला जो आरोपी मुहम्मद रफीक की तलाश की गई जो डुमर तिला के पास घूमता मिला जिसे बडी हिकमातमली से पकड़ा एवं जुर्म वावत पूछताछ की गई जिसने जुर्म करना स्वीकार किया जिससे चोरी किया।मसरूका अप0क्र0 764/22 मे नगदी 8430 रूपये व अन्य सामान अप0क्र0 692/22 मे दान पेटी एवं 1200 रूपये, अप0क्र0 674/22 में एक चांदी का मुकुट कुल बजनी 27 ग्राम कीमति 1600 रूपये आरोपी से बरामद किया गया एवं आरोपी को गिर0 किया गया जो माननीय न्यायालय जे0आर0 पर पेश किया जाता है।
मसरूका अप0क्र0 764/22 मे नगदी 8430 रूपये व अन्य सामान अप0क्र0 692/22 मे दान पेटी एवं 1200 रूपये, अप0क्र0 674/22 में एक चांदी का मुकुट कुल बजनी 27 ग्राम कीमति 1600 रूपये आरोपी से बरामद किया गया एवं आरोपी को गिर0 किया गया जो माननीय न्यायालय जे0आर0 पर पेश किया जाता है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *