उमरिया/ मानपुर (संवाद)। जनपद मुख्यालय के समीप सरमनियां मोड़ पर कल हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना सोमवार की शाम करीब 6 बजे हुई। जिसमे मोटर साईकिल सड़क के किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालतगंभीर होने के कारण घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
थाना प्रभारी श्रीमती वर्षा पटेल ने बताया कि बाईक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना में मृतक की पहचान राजा पिता विष्णु कोल उम्र 22 वर्ष निवासी ठेगरहा जिला शहडोल के रूप में हुई है वहीं घटना में घायल युवक की पहचान सुनील कोल पिता झनकू कोल निवासी बिंझौरी जिला डिंडौरी रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थानां मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।