डेंगू का छोटा डंक, एक बड़ा खतरा, डेंगू नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक सम्पन्न

Editor in cheif
4 Min Read
9 से 23 मई तक चलेगा जन-जागरूकता पखवाड़ा
शहडोल (संवाद)। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू बीमारी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि डेंगू एक खतरनाक बीमारी है और लापरवाही पर इस बीमारी के कारण जान भी जा सकती है इसलिए इस बीमारी से सतर्क एवं बचाव के लिए सभी प्रयास किया जाना चाहिए। डेंगू के बुखार को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है। मच्छर के द्वारा संचारित होने वाला यह बुखार कभी-कभी घातक भी सिद्ध होता है। इसके तीव्र लक्षण कभी-कभी कुछ समय बाद देखे या महसूस किए जाते हैं, हालांकि यदि इनकी समय पर पहचान कर ली जाये, इससे बचाव या उपचार करने में मदद भी मिल सकती है। बैठक में कलेक्टर ने सभी जिलाधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, आम जनमानस, स्वयंसेवी संस्थाओं, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया सभी से अपील की है कि डेंगू बीमारी नियंत्रण इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कलेक्टर को अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। 9 मई से 23 मई तक जन जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए सभी विभागों से समन्वय एवं सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान के तहत कहीं भी पानी ना जमा होने दें तथा कचरा गाड़ी में डेंगू नियंत्रण के संबंध में प्रचार प्रसार संदेश प्रसारित किया जाए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत से डेंगू बीमारी नियंत्रण के संबंध में मुनादी आदि कराई जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि डेंगू बीमारी के नियंत्रण के लिए सभी प्रभावी कार्य किए जाएं। हैंड पंप, कुआं एवं अन्य जल स्त्रोतों के पास पानी जमा ना होने दें। कूलर का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। साफ सफाई एवं स्वच्छता से ही डेंगू महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि डेंगू बीमारी डेंगू वायरस से फैलती है जो मादा एडीज मच्छर से फैलती है, सभी के सहयोग एवं सहभागिता से ही नियंत्रण संभव है। कलेक्टर ने बैठक में सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि समन्वय एवं सहयोग से डेंगू बीमारी नियंत्रण के लिए जन जागरूकता पखवाड़ा में प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आर.एस. पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शालिनी तिवारी, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री रमाकांत पांडेय, सहायक संचालक मत्स्य श्री शिवेंद्र सिंह परिहार, डीपीसी डॉ० मदन त्रिपाठी, उपसंचालक कृषि श्री आर.पी. झारिया, जिला आबकारी अधिकारी श्री सतीश कश्यप, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राज राय, जिला मलेरिया अधिकारी श्री हनुमान प्रसाद नामदेव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *