हीरा विश्वकर्मा, कटनी (संवाद)।
People are fighting among themselves and arguing with each other for drinking water, people have formed a long line to get water from the tanker, the municipal administration is dealing with the severe drinking water crisis in Katni, drinking water from the tanker in the hair. are supplying in which the water struggle starts as soon as the tanker reaches the ward, it can be clearly seen in the video and photo that how people are making long queues for water, there is also a long line of pots and boxes. Men are seen struggling for water whether they are elderly or children.
पीने के पानी के लिए लोग आपस में झड़प और एक दूसरे से वाद-विवाद करते लोग टैंकर से पानी लेने के लिए लंबी लाइन ने लगाए हुए हैं कटनी में भीषण पेयजल के संकट से निपटने नगर निगम प्रशासन बालों में टैंकर से पीने व निस्तार का पानी सप्लाई कर रहे हैं जिनमें वार्ड में टैंकर पहुंचते ही पानी के जद्दोजहद शुरू हो जाती है वीडियो और फोटो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह लोग पानी के लिए लंबी कतारें लगाए हुए हैं बर्तन डिब्बे की भी लंबी लाइन लगी हुई है महिला एवं पुरुष बुजुर्ग और चाहे बच्चे हो पानी के लिए जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं इस बीच कुछ महिलाएं आपस में बाल विभाग भी करती नजर आई हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी पानी की कमी कितनी भयावह है।
वही अब लोग पानी के लिए आंदोलन भी कर रहे हैं और ठीक रहा प्रशासन पर फोड़ रहे हैं। बीते दिनों वार्ड पार्षद राजेश जाटव की अगुवाई मे पानी के लिए जन आंदोलन हुआ था। जिसमे हजारों लोग शामिल हुए थे उन पर वाटर केनन का प्रयोग किया गया था जिसमे आंदोलन कारी नगर निगम का गेट तोड़ कर अंदर चले गए थे जिसमे पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग भी किया था। स्थिति को देखकर लगता है शहर ही नही बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों पानी को लेकर हालात बिगड़ चुके है। लगभग हर वार्ड, मुहल्ले, गांव में पेयजल को जद्दोजहद जारी है बल्कि साफ शब्दों में कहे तो रोज झूमाझटकी की खबरे आम हो चली है।

कलेक्टर ने सम्हाला मोर्चा
पानी के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में बिगड़ते हालातो को देखते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मोर्चा सम्हाला है।जिसमे वह क्षेत्र का भ्रमण कर नगर निगम क्षेत्र के पूर्व पार्षदों, जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में पेयजल के संबंध में जितनी भी समस्याएं सामने आई थीं, उनका प्राथमिकता से निराकरण कराएं। एलएनटी द्वारा कराई गई बोरिंग के अधिग्रहण को लेकर पत्राचार करें और कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक के दौरान नगर निगम कटनी के संबंध में दिए। इसके अलावा बड़े निजी निर्माणों व निजी बोरिंग में रोक लगाने के भी निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने पेयजल संकट को देखते हुए बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर निगम क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग की कितनी सड़कें हैंडओवर हुई, इस संबंध में जानकारी ली। साथ ही चांडक चौक से घंटाघर तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर अभी तक हुई कार्रवाई को लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। स्वच्छता अभियान को लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने मैरिज गार्डन आदि में शादी समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न हो, इसको लेकर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। एनआरयूएलएम के स्व सहायता समूह के माध्यम से कबाड़ से जुगाड़ अभियान के अंतर्गत कार्य कराने और स्वच्छता फीडबैक का लक्ष्य 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने नगर निगम आयुक्त को दिए।

नगर परिषदों के कार्यो की भी हुई समीक्षा
बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर परिषद कैमोर, बरही व विजयराघवगढ़ के कार्यों व योजनाओं की भी समीक्षा की। पीएम आवास निर्माण की प्रगति के साथ ही जियो टैंगिग आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रगति कम होने पर बरही सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नगर परिषदों में पेयजल उपलब्धता को लेकर कलेक्टर ने जलस्त्रोतों, पानी की टंकी और सप्लाई व्यवस्था की जानकारी ली और पेयजल से जुड़ी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश दिए।