जुआ फड मे पुलिस की दबिश,3 जुआडी पर मामला दर्ज,25 हजार 990 रुपये जब्त,इंदवार पुलिस की कार्यवाही

उमरिया(संवाद)। जिले के इंदवार पुलिस ने जुआ फड पर कार्यवाही करते हुए तीन जुआडी पर मामला दर्ज किया है, और 25 हजार 990 रुपये के साथ तीन मोटरसाइकिल को जब्त किया।
बताया गया कि पुलिस को जुआ की सूचना मिली जिस पर इंदवार पुलिस ने सूचना को तत्काल संज्ञान मे लिया और कोलान बस्ती टेकरी के किनारे बचहा मे जुआ फड मे दबिश दी जुआ फड मे दबिश के बाद मौके से तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया और सत्येंद्र सिंह,दामोदर गुप्ता, शिवराज तिवारी पर मामला दर्ज किया और तीन मोटरसाइकिल और 25 हजार 990 रुपये जब्त किया और 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Leave a comment