
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया ने बच्चों के लिए किया शिविर का आयोजन, शिक्षा के अधिकार की दी जानकारी

उमरिया (संवाद)। बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह (1 से 7 जुलाई) एवं नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सनत कुमार कश्यप, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया सचिव न्याययाधीश संगीता पटेल के निर्देश व जिला विधिक सहायता अधिकारी भगवत दीक्षित के मार्गदर्शन पर पैरा लीगल वालंटियर हिमांशु तिवारी द्वारा बिरसिंहपुर पाली के शासकीय माध्यमिक विद्यालय पाली में शिविर का आयोजन कर बच्चों को जानकारी प्रदान की गई।उन्होंने ने बताया कि जिन बच्चों को किसी कारणवश स्कूल छोड़ना पड़ा हो या कुछ कारणों से स्कूल में प्रवेश नहीं मिल रहा है वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।
जिला प्रधान न्यायधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सनत कुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का निर्माण ही नि:शुल्क सेवा करने के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अभिभावक यदि अपने बच्चों का लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी कराएं तो निश्चित रूप से समाज आगे बढ़ेगा।इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं, अपने बच्चों को सामाजिक संस्कार दें तथा घरेलू हिंसा से दूर रखें। उन्होंने कहा कि लैंगिक भेदभाव ना रखें उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चों को बाजार में काम करने के लिए ना भेजें यदि ऐसा करते हुए बच्चे पाए जाते हैं तो उनके अभिभावक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संगीता पटेल ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का है। शिक्षा के अधिकार के संबंध में बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने कोविड-19 से जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है और जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है उन बच्चों के लिए संविधान की मूल अवधारणा शिक्षा का अधिकार के लिए जागरूक किया। ऐसे बच्चों को अगले शिक्षा सत्र में विद्यालय में प्रवेश कराने के लिए जागरूक किया एवं बच्चों को शिक्षा संबंधी किसी प्रकार की असुविधा होने पर निकटतम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/तहसील विधिक सेवा समिति, जिला शिक्षा अधिकारी, चाइल्ड लाईन से संपर्क कर आगामी शिक्षा को सुचारू रूप से जारी करने के लिए नियमानुसार सहायता प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि हमारे आस-पास कोई बच्चे स्कूल नही जा रहे है उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें। जिससे कि हमारा देश, हमारा समाज, शिक्षा रूपी ज्ञान से अग्रेषित हो।
इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर हिमांशु तिवारी ज्योति विश्वकर्मा, विद्यालय शिक्षिका प्रियम्वदा तिवारी,अनीता बदवानी, जितेंद्र तिवारी एवं सभी उपस्थित रहे।
Leave a comment