जानिए: अब बैंक कितने बजे खुलेंगे और कामकाज का क्या होगा समय आरबीआई ने देश भर के बैंकों का बदला समय

नईदिल्ली (संवाद)। यहां हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जा रही है। जिससे आपको बैकिंग से संबंधित कार्य मे कोई परेशानी न हो। आज के समय मे शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे बैंक में काम न रहता हो।इसी लिहाज ये बैंक के समय मे परिवर्तन के बारे में सभी को जान लेना चाहिए।
आरबीआई ने देशभर के बैंकों के समय मे परिवर्तन किया है जिससे अब बैंक नए समय के साथ खुलेंगे। सोमवार से बैंकिग से जुड़े कामकाज करनेवालों को राहत मिलनेवाली है। देश के बैंकों के ग्राहकों को अब उनके कामकाज के लिए एक घंटा ज्यादा मिलेगा। वजह ये है कि आरबीआई ने सोमवार 18 अप्रैल 2022 से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे, लेकिन उनके बंद होने का समय पहले जैसा ही रहेगा। जिससे आम लोगों को अब ज्यादा समय तक बैंकिंग सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे।
बता दे कि बीते समय मे कोविड के कारण बैंकों के समय मे परिवर्तन कर बैंक खुकने के समय मे बदलाव कर दिया गया था। जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है। लेकिन 1 से डेढ़ घंटे का वक्त बैंक ग्राहकों को अधिक मिलेगा। यह नई सुविधा 18 अप्रैल 2022 से देश भर में लागू हो जाएगी।
यूपीआई के जरिये जल्द शुरू होगा ट्रांजेक्शन
आरबीआई के जारी निर्देशो के अनुसार, एटीएम मशीनों से कार्डलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा भी जल्द ही शुरू होने वाली है। ग्राहकों को कार्ड के बजाए यूपीआई के जरिए बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा मिलने वाली है। इसकी वजह है कि आरबीआई कार्डलेस ट्रांजैक्शन को और बढ़ावा देने की कोशिश में जुटा है।
यह सुविधा शुरू होने के बाद आपको एटीएम कार्ड रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, सिर्फ अपने मोबाईल में उस बैंक का ऐप और इससे जुड़ा यूपीआई होना चाहिए। यूपीआई डालने के बाद आपको पिन डालना होगा और फिर अपने फोन पर मौजूद बैंक के ऐप पर इस ट्रांजैक्शन को अप्रूव करना होगा। ऐसा होते ही बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे। जल्द ही ये सुविधा देश भर के तमाम बैंकों में मुहैया कराई जाएगी।
इससे जुड़े एक्सपर्ट बताते है कि सबसे पहले एटीएम कार्ड रखने से राहत मिलेगी। इसी के साथ कार्डलेस कैश ट्रांजैक्शन से एटीएम के माध्यम से होने वाले जालसाजी को रोकने में मदद मिलेगी। एक तो इससे लेनदेन में आसानी होगी, वहीं एटीएम कार्ड की डूप्लीकेसी,
कार्ड की चोरी और फर्जी कई तरह की फ्राड से कुुुह हद तक बचा जा सकेगा।
Leave a comment