जरूरतमंदो का इलाज मानव सेवा का पुनीत कार्य, सभी बने सहभागी: संजय पाठक

Editor in cheif
3 Min Read
● बरही के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर की       तैयारी बैठक सम्पन्न
● सम्पूर्ण इलाज का लाभ गांव के अंतिम छोर में बसे                जरूरतमंद को मिले कोई छूटने न पाए, कार्यकर्ता इस बात      का ख्याल रखे
कटनी/बरही (संवाद)। सरस्वती स्कूल बरही में गरीबों की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले कर्मयोगी पं सत्येन्द्र पाठक जी की स्मृति में भोपाल के चिरायु मेडिकल कालेज द्वारा लगाये जाने वाले वाले 24–25 मार्च को दो दिवसीय निशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प की तैयारियों को लेकर स्कूल प्रांगण में बैठक का आयोजन रविवार की शाम की गई। संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र से आए हुए लोगों की बैठक में संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने आह्वान किया कि यह आयोजन किसी पार्टी का नही बल्कि मानव सेवा का कार्य है, सभी इस महायज्ञ में सहभागी बने और प्रयास करे कि सूचना के अभाव में जरूरतमंद मरीज वंचित न रह जाए,गंभीर बीमारियों के असहाय से असहाय मरीज को उनके घर से लाकर इलाज करा उनके घर तक पहुंचाना क्षेत्र के प्रमुख लोगों की जिम्मेदारी है इसका ख्याल रखे सभी सेवादार, शिविर में कटनी जिले के साथ साथ आस पास के जिलों के लोगों के आने की संभावना है शिविर में चर्म रोग परामर्श, नेत्र रोग परामर्श, ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर ,ह्रदय रोग विशेषज्ञ,आखों के विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, कृतिम गर्भदान,मूक बधिर बच्चों की जांच, चर्म रोग,नेफ्रो लॉजी, न्यूरोलॉजी ,मेडिसिन (सामान्य रोग) आदि रोगों का परीक्षण विशेषज्ञों की उपस्थिति में चेकअप वगैरह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
बैठक में चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के मैनेजर गौरव गोयनका ने बताया कि बीमारियों से ग्रसित जो लोग अस्पताल नही पहुँच पा रहे है, उन तक पहुँचना एवम इलाज उपलब्ध कराना ही इस शिविर का उद्देश्य है। शिविर में निःशुल्क दवाईयां मिलेगी, पूरी जांच भी निःशुल्क होगी, जो गंभीर मरीज होगा, उसका इलाज भोपाल ले जाकर अस्पताल में भी संपूर्ण निःशुल्क किया जाएगा । शिविर में सोनोग्राफी, पैथलॉजी, पोर्टटेबल एक्सरे मशीन भी उपलब्ध रहेगी। विधायक संजय पाठक ने क्षेत्र के लोगों के साथ सभी को कार्य की जिम्मेदारी दी गई । बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, टीआई समेत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सेवादारो की उपस्थिति रही।
विधायक पाठक ने  यह भी बताया कि जिनको मेजर ऑपरेशन की जरूरत पड़ेगी, उन्हें भोपाल भेजकर पूरा इलाज कराया जाएगा।
वहीं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने बरही वासियो से सहयोग की अपील करने के साथ ही प्रशासन को जिम्मेदारी के साथ मुस्तैद रहने कहा गया शिविर के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था राजस्व विभाग द्वारा की जाएगा ।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *