जयसिंहनगर पुलिस ने अवैध खनिज रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर को किया जप्त

मोहम्मद शकील ब्यूरो चीफ
शहडोल। थाना जयसिंहनगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 31-01-2022 को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि लाल रंग का ट्रैक्टर से ग्राम गिरूई के पास हलफल नाला से अवैध खनिज रेत लोड कर बिक्री करने हेतु कनाडी़ रोड जा रहा है । जिस पर जय सिंहनगर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दिया गया । तो ग्राम गिरूई एवं कनाडी़ रोड के बीच लाल रंग का ट्रैक्टर मे रेत लोड मिला । जिसे रुकवाकर वाहन चालक से पूछताछ करने पर उनसे अपना नाम नीरज कुमार तिवारी पिता रामायण प्रसाद तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी गिरूई का होना बताया ।आरोपी चालक से वाहन एवं रेत परिवहन संबंधी कागजात मांगने पर उसने कोई वैध दस्तावेज ना होना बताया । जिस पर जयसिंह नगर पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को मय रेत लोड जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया आरोपी चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध भादवी एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जयसिंहनगर विनय सिंह के नेतृत्व में सउनि० महेंद्र कुमार एवं आरक्षक नीरज शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही !
Leave a comment