रीवा (संवाद)। लोकायुक्त टीम के द्वारा फिर एक रिश्वतखोर पर नकेल कसने का काम की है लगातार बीते कुछ महीनों से लोकायुक्त की टीम पूरे प्रदेश में के अधिकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर रही है। उसी कड़ी में आज रीवा जिले के एक जनपद में जनपद के सीईओ को 13 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी की है।
जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के मऊगंज जनपद पंचायत के सीईओ शैलेश पांडे जिन्हें नईगढ़ी जनपद का भी अतिरिक्त प्रभार रहा है,उनके द्वारा मामले में फरियादी से 13 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिस पर फरियादी ने लोकायुक्त टीम रीवा से इस बाबत शिकायत कर दी जिसके बाद पूरे प्लान के तहत लोकल टीम नेम धरपकड़ की कार्यवाही की है। जिसमें सीईओ शैलेश पांडे को 13 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे कार्यवाही कर रही है।