शहडोल (संवाद)।जिले के जयसिंहनगर इलाके में जंगली हाथियों का कहर लगातार जारी है। इस भीषण गर्मी में शहडोल जिले के दर्जनों गांव में जंगली हाथियों से दहशत का माहौल है। ग्रामीण सोच नही पा रहे कि वे घर मे रहे या घर के बाहर, काम करने जाए कि नही, खेत बाड़ी जाने में भी उन्हें उनकी जान का खतरा महसूस हो रहा है। इस बीच ग्रामीणों ने पेट भर खाना भी नही खाया है।
दरअसल हप्ते भर से जंगली हाथी का दल शहडोल जिले के जयसिंहनगर इलाके के दर्जन भर गांव मे दस्तक दे रहे है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों को 24 घंटे खतरा बना रहता है। ग्रामीण खेत बाड़ी जाए तो हाथी कुचलकर रहे है,घरों में रहे तो हाथी घरों में घुसकर घरों को तहस-नहस कर रहे है।अब ग्रामीण जाए तो जाए कहां?
हालांकि जिला प्रसाशन और वन विभाग जंगली हाथियों की चौकसी कर रहा है और ग्रामीणों को हाथी के एरिया में आने जाने की मनाही है।
बता दे कि 3 दिन पहले हांथियों ने 5 ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद ग्रामीण भयभीत है। बीती रात जंगली हांथियों का दल ग्राम बांसा के लुकाम टोला में घुस गए और बाबूलाल बैगा के घर को अस्त व्यस्त कर क्षति पहुंचाई है।