छग में दादा हीरा सिंह की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर भड़की गोंडवाना

उमरिया (संवाद)। छत्तीसगढ़ में स्वर्गीय हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा से हुई छेड़छाड़ पर भड़की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उमरिया में भी विरोध जताया है। जिला मुख्यालय में रैली निकालकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दादा हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया है, इसके अलावा हमारे लोगों के साथ छत्तीसगढ़ ज्यादती और झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे है,जोकि कतई उचित नही है।
संगठन के द्वारा पूरे प्रदेश में ज्ञापन सौंपकर मामले पर कड़ी आपत्ति जताई जा रही है और मांग की जा रही है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर दादा हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा को दोबारा स्थापित कराया जाए, अन्यथा पूरे देश मे आंदोलन कर सरकार को मजबूर कर देंगे, जिसके पूरी जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी।
Leave a comment