चॉकलेट व आइसक्रीम का लालच देकर नाबालिक के साथ आरोपी करता था अश्लील हरकत, कोर्ट ने सुनाई दस वर्ष की सजा

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया(संवाद)। मानवता को शर्मसार करने वाले एक जघन्य सनसनीखेज मामले में कोर्ट ने पाली थाना अंतर्गत आरोपी कलीम अंसारी को दस वर्ष की सजा व दो हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। मीडिया प्रभारी अभियोजन नीरज पांडेय ने बताया कि पाली थाना अंतर्गत आरोपी द्वारा अपने पड़ोस के फरियादी की नाबालिक छोटी लड़की को चॉकलेट व आइसक्रीम का लालच देकर उसे अपने घर बुलाकर उसे निजी अंगों में हाथ लगाने के लिए कहता था। आरोपी द्वारा नाबालिक पीड़िता के साथ कई महीने तक किये गए इस कृत्य को लेकर एक पड़ोसी ने पीड़िता के परिजनों को मामले की जानकारी दी। नाबालिक पीड़िता के परिजन की शिकायत पर पाली थाना में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र० 379/2019 धारा 376 (2) (n), 376 AB, 376 (2) (च) भा०द०स० तथा 51, 5m 5n, 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण वर्ष 2022 का पहला चिन्हित एवं जघन्य सनसनीखेज प्रकरण था, जिसमें अभियोजन अर्चना मरावी एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी बी० के० वर्मा द्वारा सफल पैरवी कर आरोपी को दण्डित करवाया गया। विशेष सत्र न्यायाधीश अशरफ अली के न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी कलीम अंसारी को धारा 5(ठ) सहपठित धारा 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतर्गत 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं आरोपी को दो हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *