घर की गौशाल में घुसकर बाघ ने चार मवेशियों का किया शिकार

उमरिया (संवाद)। जिले के घुनघुटी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत चौरी गांव के गोयरा टोला में सोमवार मंगलवार के दरिमियान रात लगभग एक बजे नरेश बैगा के घर मे बनी गौशाला में घुसकर बाघ ने चार मवेशियों पर हमला कर दिया जिससे तीन मवेशियों की मौत हो गई व एक गाय घायल हो गई।वही घर मे घुसकर मवेशियों के शिकार की घटना सुनते ही गांववासियो में दहशत का माहौल वयाप्त है।
मवेशी पालक नरेश बैगा ने बताया की रात तकरीबन एक बजे गायो की चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी जो की थोड़ी देर में ही शान्त हो गई जब मैने उठकर देखा तो गऊशाला में बंधे जानवर बेशुद होकर ज़मीन पर पड़े थे जिनमें से एक गाय घायल थी सुबह होते ही इसकी जानकारी वन अमले को दी गई जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुचा। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सहायक परिक्षेत्र अधिकारी विनय सोनवानी ने बताया की यह किल टाइगर के द्वारा ही किया गया है गायो के गले मे टाइगर के हमले के ही निशान पाए गए है यह किल करने वाले दो टाइगर है जो की नर एवम मादा है पिछले कुछ दिनों से इनकी मूवमेंट पी एफ 324 के आस पास ही बनी हुई है।विभाग द्वारा म्रत मवेशियों का पंचनामा बनाकर प्रकरण वरिष्ठ कार्यलय भेज दिया गया है जहां से मवेशी के पालक को मुआवाज़ा की राशि प्रदान की जाएगी
Leave a comment