ग्राम बाकल में कलेक्टर ने की ग्रामीणों से संवाद,रात्रि में लगाई चौपाल

Editor in cheif
5 Min Read
हीरा विश्वकर्मा, कटनी (संवाद)।
Collector Priyank Mishra, after interacting with the villagers, listened to their problems in the night chaupal of Bahoriband tehsil of Bahoriband tehsil of the district, and has given instructions to get them resolved after discussing with the officials of the concerned department on the spot.
During this, Collector Mishra said about the organization of the first night chaupal of the district that due to the large distance of Bahoriband area from the district headquarters, people could not reach the collector’s office with their problems. Due to which it was decided to set up the first chaupal of the night in Bakal.
जिले के बहोरीबंद तहसील की ग्राम पंचायत बाकल में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्यायें सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण कराने के निर्देश दिये है।
इस दौरान कलेक्टर  मिश्रा ने जिले की पहली रात्रि चौपाल के आयोजन को लेकर कहा कि जिला मुख्यालय से बहोरीबंद क्षेत्र की दूरी अधिक होने के कारण लोग अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय नहीं पहुंच पाते थे। जिसके चलते  रात्रिकालीन की पहली चौपाल बाकल में लगाने का निर्णय लिया गया।
चौपाल में लोगों के द्वारा पेयजल, पीएम आवास, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, विद्युत से जुड़ी समस्यायें, स्वास्थ्य, सिंचाई सुविधा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आवेदन दिये गये। लगभग 1 सैक्ड़ा आवेदनों पर कलेक्टर  मिश्रा ने मौके पर ही सुनवाई की।
चौपाल में आवेदक राम मिलन साहू, पिंकी, आशाराम, कढ़ोरी बर्मन, अंगद, मूलचन्द्र सहित अन्य जनों ने पीएम आवास का लाभ दिलाने आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों की जांच करते हुये आवेदकों को पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
पेयजल संकट को लेकर वार्ड क्रमांक 5, 7 और 8 के निवासियों ने आवेदन चौपाल में कलेक्टर  को दिया। जिस पर उन्होने अधिकारियों से मौके का निरीक्षण करते हुये आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बाकल के अलावा आस-पास के क्षेत्रों पेयजल संकट की समस्याओं को लेकर भी चौपाल में विस्तार से चर्चा की गई। जिस पर इस समस्या के निदान की दिशा में त्वरित कार्रवाई व कार्य करने के निर्देश दिये गये।
इसके अलावा पतने नदी जलाशय की स्वीकृति और मसंधा तालाब निर्माण का कार्य भी जल्द प्रारंभ होने की जानकारी चौपाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों को इसके अलावा अन्य आवेदनों व मौखिक बताई गई समस्याओं को लेकर भी कलेक्टर ने मौके पर ही चर्चा कर निराकरण कराने के निर्देश दिये। गणेश के इलाज की करायें व्यवस्था, रेडक्रॉस से 10 हजार की आर्थिक सहायता की स्वीकृति
बाकल निवासी वर्षा बर्मन ने अपने बेटे गणेश के इलाज को लेकर चौपाल में आवेदन कलेक्टर को दिया। जिस पर कलेक्टर  ने तत्काल रेडक्रॉस से 10 हजार की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही सीएमएचओ को मौके पर ही बालक गणेश को एम्बुलेन्स के माध्यम से जिला चिकित्सालय बुलाकर जांच कराने के लिये निर्देशित किया।
लकलेक्टर  मिश्रा ने ग्रामीणों को बताया कि उनके सभी आवेदनों पर क्या कार्यवाही की गई है, इसकी जानकारी एसडीएम व तहसीलदार के माध्यम से उनको दी जायेगी। चौपाल के शुरुवात में जिला पंचायत सीईओ जगदीश चन्द्र गोमे ने जिले में बनाये जा रहे अमृत सरोवर के संबंध में जानकारी साझा की। उन्होने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों में आमजन भी सहभागिता करे।
इस दौरान एसडीएम संघमित्रा गौतम तहसीलदार पूर्वी तिवारी जनपद सीईओ मीना कश्यप  बाकल थाना प्रभारी प्रीति पांडे सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीयजन भी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल के बाद ग्राम पंचायत भवन में जिला पंचायत सीईओ एसडीएम तहसीलदार जनपद सीईओ सहित सभी ने शिल्पा आहार दिया और सहायक  सचिव की बाकल में हुए कामों की  तारीफ की जिला पंचायत सीओ चंद्र गोमे तारीफ की।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *