अनूपपुर (संवाद)। जिले में पुलिस की करतूतों का मामला थमा भी नहीं था कि अब टीआई साहब की बदजुबानी ने एक बार फिर पुलिस महकमें की कारगुजारियों में चार चांद लगा दिए है। जिसमे की टीआई साहब फरियादी की समस्या सुने बगैर गालियों की बौछार कर दी। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को होने बाद उन्होंने टीआई साहब को लाइन हाजिर कर दिया गया है और ऑडियो की जांच करने के लिए निर्देश दिए है।
Contents
अनूपपुर (संवाद)। जिले में पुलिस की करतूतों का मामला थमा भी नहीं था कि अब टीआई साहब की बदजुबानी ने एक बार फिर पुलिस महकमें की कारगुजारियों में चार चांद लगा दिए है। जिसमे की टीआई साहब फरियादी की समस्या सुने बगैर गालियों की बौछार कर दी। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को होने बाद उन्होंने टीआई साहब को लाइन हाजिर कर दिया गया है और ऑडियो की जांच करने के लिए निर्देश दिए है।दरअसल जिले में इस समय पुलिस की कारगुजारियां सामने आ रही है। जहां जिले के बिजुरी थाने में पदस्थ टीआई साहब राकेश उइके से फरियादी फोन पर अपनी फरियाद लगा रहा था। इतने में किसी बात पर टीआई साहब भनक गए और फरियादी को बुरी बुरी और गंदी गालियों की बौछार कर दी। जिसके बाद टीआई साहब और फरियादी की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिले के पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को जानकारी के बाद और ऑडियो को सुनने के बाद में उन्होंने बिजुरी थाने में पदस्थ टीआई को लाइन अटैच कर दिया है और ऑडियो की जाने कराने निर्देशित किया है।इसके पहले पुलिस की एक और कारगुजारी सामने आई थी जिसमे बीते दिनों गाड़ी पकड़ने को लेकर रेत माफिया के साथ पुलिसकर्मियों का विवाद हुआ था। प्रधान आरक्षक मनोज के साथ रेत माफिया दीपू सिंह ने हाथापाई भी किया था। कार्रवाई से पहले रेत माफिया से रेत के कारोबार को लेकर प्रधान आरक्षक मनोज के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ थाजिस पर अनूपपुर एसपी अखिल पटेल ने रेत के कारोबार के मामले का ऑडियो वायरल होने के बाद प्रधान आरक्षक मनोज को लाइन अटैच कर दिया था। और रेत कारोबारी से बातचीत के मामले को लेकर जांच के आदेश दिये थे। इधर फरार आरोपी रेत माफिया को पकड़ने 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई है।