खुले बोरवेल रखने वालों के विरूद्व की जाएगी सख्त कार्यवाही- राजीव शर्मा, आर्थिक शोषण करने वाले सूदखोरों के खिलाफ चलेगा अभियान:डीसी सागर

Editor in cheif
4 Min Read
– शहडोल संभाग में दुर्घटनाएं रोकने प्रभावी कार्यवाही               सुनिश्चित करें कलेक्टर्स।
– ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने के लिए शहडोल संभाग में बनेगी     कमेटी।
 – शहडोल संभाग के शत-प्रतिशत बोरवेल्स में प्लेटफार्म              बनवाना सुनिश्चित करें।
 उमरिया (संवाद) । कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने सभी कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए है कि शहडोल संभाग में कोई दुर्घटनाएं न हो इसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षक शहडोल संभाग के सभी  दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करें तथा ब्लैक स्पॉट में दुर्घटना किन कारणों से होती है विशेषज्ञों से इस संबंध में तकनीकी सलाह लेकर उन कमियों को दूर करने के निर्देश दिए जहां दुर्घटनाएं अधिक होती है। कमिश्नर ने अधिकारियों को शहडोल जिले केे पतखई घाट का संयुक्त रूप से मुआयना करने के निर्देश दिए है तथा पतखई घाट में किन कारणों से दुर्घटनाएं हो रही है उसकी तकनीकी खामियां देखकर उसमें  सुधार करने के निर्देश दिए है। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा आज कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कलेक्टरों को निर्देशित कर रहे थें। कलेक्टर कॉन्फ्रंेस में कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग के सभी ब्लैक स्पॉटों में  तकनीकी खामियों को सुधार करने के लिए समिति गठित की जाएगी तथा समिति  की निगरानी में तकनीकी सुधार के कार्य कराएं जाएगें एवं समिति तकनीकी सुधार के कार्यों का सतत मॉनिटरिंग भी करेगी।
  कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि खुले बोरवेल रखनें पर शहडोल संभाग में प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें। शहडोल संभाग के सभी खुले बोरवेल्स में प्लेटफार्म लगाने के लिए आगामी समय में ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के एजेंडे में खुले बोरवेलों को चिन्हित करने एवं खुले बोरवेल में प्लेटफार्म बनाने के एजेंडे को शामिल कराएं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं तथा शत-प्रतिशत खुले बोरवेलों में प्लेटफार्म बनवाना सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि जो व्यक्ति खुले बोरवेल में प्लेटफार्म नही बनवाता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्व नियमानुसार सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
  कलेक्टर कांफ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डीसी सागर ने कहा कि शहडोल संभाग में अवैध सूदखोरी के विरूद्व विधिक प्रावधानांे के तहत सख्त कार्यवाही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब आदिवासियों का आर्थिक शोषण करने वाले अवैध सूदखोरों के खिलाफ कई विधिक प्रावधान किये गए है। इन विधिक प्रावधानांे का सख्ती से पालन होना चाहिए। उन्हांेने कहा कि अवैध साहूकारों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए तहसीलदार की अहम भूमिका है। तहसीलदारांे को इसके लिए सक्रिय करना आवश्यक है साथ ही लोंगो को भी अवैध साहूकारों से बचने के लिए जागरूक करना आवश्यक है। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में शहडोल संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों ने कानून व्यवस्था की जानकारी दी।  कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आरएस भील, संयुक्त संचालक कृषि श्री जी.एस. पेन्द्राम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *