संवाद उमरिया।
जिले के मानपुर क्षेत्र की सबसे बडी समस्या से अब निजात मिल जाएगा, शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के प्रयासों से जिले की विद्युत व्यवस्था को सुधार कर बेहतर बनाने हेतु बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मर, लाईन तथा अन्य उपकरणो की स्वीकृति प्रदान की गई है। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड उमरिया के कार्यपालन अभियंता एलके नामदेव ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि उपकरणो के आभाव मे बीते लंबे समय से जिले के शहरी व ग्रामीण अंचलों मे बिजली की आपूर्ति मे व्यवधान पैदा हो रहा था। जिससे किसान और आम नागरिकों को परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए विभाग द्वारा आवश्यक सामग्री का प्रस्ताव तैयार कर शासन की ओर भेजा गया। आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा की गई विशेष पहल के कारण तत्काल ही जिले की संपूर्ण डिमाण्ड स्वीकृत कर दी गई है। जल्दी ही इस पर कार्य भी शुरू हो जायेगा, जिसके बाद लोगों को विद्युत समस्या से निजात मिल जायेगी।
अब बिजली समस्या सेे निदान, मिलेगा पर्याप्त वोल्टेज
कार्यपालन अभियंता श्री नामदेव ने बताया कि जिले मे अधिकांश विद्युत लाईने बेहद पुरानी हैं। लगातार उपभोक्ताओं की संख्या मे वृद्धि के चलते पर इन पर लोड कई गुना बढ़ गया है। यही कारण है कि बार-बार उपकरण जलने, फाल्ट आदि की समस्यायें निर्मित हो जाती हैं। ऐसे मे पुराने और खराब हो चुके उपकरणो को बदलने के सांथ लाईनो का विस्तार जरूरी हो गया था। इसके अलावा मानपुर आदि स्थानो पर बड़े सब स्टेशनो को स्थापित करने की जरूरत महसूस की जा रही थी। शासन की ओर से इन सभी कार्यो को हरी झण्डी मिलने से उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज के सांथ पर्याप्त बिजली मिल सकेगी।
मानपुर मे स्थापित होगा 220 केवी का सब स्टेशन
ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जिले के लिये 149 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, 46 भार वृद्धि ट्रांसफार्मर, 32 किलोमीटर 33 केवी लाइन, 184 किलोमीटर 11 केवी लाइन तथा 591 किलोमीटर एलटी लाइन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यपालन अभियंता एलके नामदेव के मुताबिक वर्तमान मे जिले मे 4417 वितरण ट्रांसफार्मर विद्यमान है। जिले के लोग ट्रांसफार्मर फेल होने के सांथ ही लो वोल्टेज की समस्या से भी जूझ रहे हैं। जिसे देखते हुए मानपुर वितरण केन्द्र मे 220 केवी सब स्टेशन स्थापित करने का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा।