भोपाल(संवाद)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में तेलुगू समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘तेलुगू समागम’ में शामिल हुए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि आप सभी को उगादी की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। कितनी समृद्ध है तेलुगू। गद्य में कम, पद्य में ज्यादा बात करती है। तेलुगू के सभी शब्द एक स्वर में एक साथ में समाप्त होते हैं। अभी मैंने कुचिपुड़ी नृत्य देखा। अद्भुत कला है, मध्यप्रदेश के विकास में तेलुगू-वासियों का बहुत योगदान है। हमारे जितने भी इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट, कला, संगीत, साहित्य, वैज्ञानिक हर क्षेत्र में गजब की प्रतिभा का प्रदर्शन हमारे तेलुगू भाई-बहनों ने किया है। मैं इस प्रतिभा का कायल हूं।

आप सभी मध्यप्रदेश में बैठे हैं। यह आपका ही प्रदेश है। हम सभी भारत मां के लाल, भेदभाव का कहां सवाल। आप सभी भी यह महसूस करते होंगे कि जैसे दूध में शक्कर को मिला दो तो वह एक हो जाती है, वैसे ही तेलुगू भाई-बहन और मेरे-भांजा-भांजी के साथ वे मिलकर एक हो जाते हैं, तेलुगू फिल्में भी चमत्कार कर रही है। क्या बॉलीवुड, क्या टॉलीवुड,एक से एक फिल्में बनती हैं। बाहुबली तो ऐसी बनी की हम सभी देखते रह गए। पहले हम एनटीआर को जानते थे। उसके बाद प्रभास जी छा गए। सचमुच में भारतीय फिल्मों को एक नई दिशा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने दी है।

हम सभी को गर्व है अपनी संस्कृति पर, अपनी परंपराओं पर भारत मां अद्भुत हैं। अलग भाषा, अलग वेश, फिर भी अपना एक देश। मूल रूप से हम सब एक हैं। मैं समागम में आए सभी लोगों का स्वागत करता हूं।