मोहम्मद शकील,शहडोल। दिनांक 17-02-2022 को फरियादी संतोष द्विवेदी पिता स्व. श्री रामशोभित द्विवेदी उम्र 45 वर्ष ग्राम देवरी पुलिस चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल मध्य प्रदेश का लिखित शिकायत आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट लेकर आया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 मे इसका लड़का सतेंद्र द्विवेदी पिता संतोष द्विवेदी निवासी देवरी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनवाने हेतु लगभग 146000/- रुपए स्वीकृत हुई थी l जो सचिव अजय त्रिपाठी निवासी देवरी द्वारा छलपूर्वक उक्त रकम प्रधानमंत्री आवास का इसका राशि हड़प लिया है l जिस पर केशवाही पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से गबन की गई कुछ राशि से खरीदी गई अल्टो कार जो उपरोक्त अपराध में एवं घटना में प्रयुक्त कंप्यूटर, मॉनीटर, सीपीयू आदि जब तक किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय बुढार पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी धनपुरी राघवेंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुढार निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एस.एल. तिवारी,सउनि० रामेश्वर पांडेय, प्र.आर.धर्मेंद्र सिंह, आर. पार्थ चौधरी, रामकिशोर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही !