कुएं में गिरा तेंदुआ, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने किया रेस्क्यू, बाहर निकलते ही जंगल की तरफ भागा तेंदुआ,

Contents
उमरिया (संवाद)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में उस समय हलचल मच गई जब तेंदुआ के कुएं में गिरने की खबर मिली। तेंदुआ मानपुर एरिया के बफर क्षेत्र पटेहरा बीट में राजस्व एरिया में स्थित एक कुएं में जा गिरा।जिसकी जानकारी मिलते ही मानपुर परिक्षेत्र के अधिकारी और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंची, और रेस्क्यू कर तेंदुए को सकुशल बाहर निकाला गया। कुएं से बाहर निकलते ही तेंदुआ जंगल की तरफ दौड़ लगा दी।वही अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्रद्धा पेन्द्रे ने बताया कि पटेहरा बीट में राजस्व एरिया के कुए में एक तेंदुआ गिर गया था जिसको रेस्क्यू टीम और वन विभाग व स्थानीय लोंगो की मदद से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, और वह निकलते ही जंगल की तरफ भाग गया।
Leave a comment