कार्य मे लापरवाही बरतने पर बीएलओ सस्पेंड,कलेक्टर ने की कार्यवाही

Contents
कटनी (संवाद)। कर्मचारियों को शॉप पर गए दायित्व और कार्यों में लापरवाही बरतना यह कोई पहला मामला नहीं इसके अलावा भी कई बार यह कृत्य देखा और सुना जा सकता है इसी तरीके का एक और मामला जिसमें निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ की लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद कलेक्टर ने बीएलओ को सस्पेंड कर दिया है।कार्यालय कलेक्टर कटनी के जारी आदेश में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र 91 बड़वारा के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 101 सरसवाही में बी.एल.ओ का प्रभार नहीं लेना प्राथमिक शिक्षक को मंहगा पड़ गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने प्राथमिक शाला सरसवाही के शिक्षक संजय मिश्रा को निर्वाचन कार्य जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।जारी आदेश में कलेक्टर ने निलंबन अवधि मे शिक्षक संजय मिश्रा का मुख्यालय तहसीलदार बड़वारा कार्यालय नियत किया है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
Leave a comment