कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहुँचा पीड़ित के घर,बेसहारा वृद्ध महिला का जबरन तोड़ा गया घर,कांग्रेस ने की 10 हज़ार की आर्थिक सहायता

Editor in cheif
4 Min Read
हीरा विश्वकर्मा,कटनी (संवाद)।
In Madhya Pradesh, when the bulldozer 
of uncle went on criminals and mafia, 
it was welcomed by all the people of the 
state, but in this guise, if a bulldozer 
goes to the house of a destitute and old 
man, then no one will tolerate it? And the 
same thing happened in Katni district where 
the uncle of a poor destitute has been 
bulldozed on the hut of a poor destitute 
and his house has been demolished, after 
which this action has now raised questions.
मध्यप्रदेश में मामा का बुल्डोजर अपराधियो और माफियाओं पर चले इसका स्वागत सभी प्रदेशवासियों ने किया था लेकिन इस आड़ में किसी बेसहारा और वृद्ध के घर बुल्डोजर चल जाये तो किसी को बर्दाश्त नही? और हुआ यही कटनी जिले में एक गरीब बेसहारा की झोपड़ी पर मामा का बुल्डोजर चला है और उसके घर को ध्वस्त कर दिया गया है जिसके बाद इस कार्यवाही से अब सवाल खड़े होने लगे है।
गत दिवस ज़िला प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलने की कार्यवाही संदेह के घेरे में आती दिख रही है । उक्त कार्यवाही में साफ़ दिख रहा है की ग़रीब की झोपड़ी गिराई है । जिसमें वृद्ध महिला रो- रो कर प्रशासन से गुहार कर रही थी की उक्त अपराधी से उसका कोई लेना देना नही है, ना मकान उसके नाम है ना वह इस मकान में कभी रहा है ।
दरअसल जिला प्रशासन के अधिकारी  बुल्डोजर ले नगर निगम के अधिकारी पुलिस बल के साथ आधारकाप के सावरकर वॉर्ड निवासी निराश बाई नामक बुजुर्ग महिला के घर पहुँच अचानक घर का समान बाहर फेंकने लगे तो रोते बिलखते हुए बुजर्ग महिला तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के पैरों में गिर गई और यह कहती रही कि यह कोई अपराधी का घर नही है। इस घर के सभी कागज़ात उसके नाम है। इस घर मे कोई भी रवि निषाद नाम का कोई अपराधी नही रहता है। लेकिन तहसीलदार व एसडीएम व निगम प्रशासन बुजर्ग महिला निराशा बाई की एक न सुनी और उसे जबरन घर से बाहर निकाल उसके घर का पूरा समान बाहर फेंक दिया और घर पर बुल्डोजर चला घर को ज़मीदोज़ कर दिया गया था। जिसके बाद इस कार्यवाही का जमकर विरोध हो रहा है।विपक्षी दल भी सवाल खड़े कर रहे है।
जिसके बाद कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मिथलेश जैन , अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला , युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित . राकेश जैन कक्का, करण सिंह चौहान , रौनक़ खंडेलवाल , मंजु निषाद , रमेश सोनी ,डब्बू विश्वकर्मा, पंकज गौतम पहुँचे और उस बेसहारा महिला से मुलाकात कर उसे न्यायिक मदद का आश्वाशन अध्यक्ष मिथलेश जैन द्वारा दिया गया।
इसके अलावा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित एवं रौनक़ खंडेलवाल द्वारा वृद्ध महिला को दस हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता दी गयी साथ ही प्रशासन से अपील की गयी है की अपराधियों पर शख़्त कार्यवाही हो परंतु त्रुटि वस किसी बेसहरा को नुक़सान ना हो एवं प्रशासन को उक्त बेसहारा को मुआवजा देना चाहिए ।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *