कलेक्टर ने टीएल बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय, सड़क सुरक्षा,दस्तक अभियान और सीएम हेल्पलाईन को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

Editor in cheif
4 Min Read
उमरिया (संवाद)। सड़क दुर्घटनाओं तथा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु की घटनाओं को रोकने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने शहडोल, कटनी राष्ट्रीय राज्य मार्ग मे चिन्हित किए  गए ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करके  आवश्यक कार्यवाही के निर्देश एमपीआरडीसी के इंजीनियरों को दिए। इसी तरह पुलिस लाईन के पास तथा बांका खितौली मार्ग के ब्लैक स्पॉट मे आवश्यक कार्य करानें तथा , मझौली के पास आवश्यक सुधार कार्य कराने के निर्देश महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क योजना तथा कलेक्टर बंगले के पास स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी , यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
दस्तक अभियान महज रष्मि पूर्ति न होकर वास्तविकता पर अधारित हो
बाल मृत्यु दर एवं मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने हेतु राज्य शासन द्वारा दस्तक अभियान का संचालन किया जाएगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दस्तक अभियान के संचालन की समीक्षा करते हुए कहा कि यह अभियान रश्मि पूर्ति वाला अभियान नही होना चाहिए। अभियान के संचालन के पश्चात वास्तविक आकड़े़ एकत्र कर उनका विश्लेषण किया जाएगा जिन क्षेत्रों में दल घर घर संपर्क नही करेंगे तथा पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का टीकाकरण , खून की कमीं , जन्मजात विकृतियां तथा अति कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार नही किया जाएगा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। अभियान की मॉनीटरिंग स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ किसी अन्य विभाग के मैदानी अमले से कराई जाएगी। बैठक मेें अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा ने बताया कि दस्तक अभियान का संचालन 19 जून से प्रारंभ है। अभियान के माध्यम से पांच वर्ष तक के कुपोषित , खून की कमीं वाले , टीकाकरण से वंचित तथा जन्मजात विकृतियों , निमोनियां तथा डायरिया से प्रभावित बच्चों की पहचान की जाएगी। अभियान के दौरान स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला घर घर संपर्क करेगा तथा संपर्क की तिथि घर के दरवाजे पर अंकित करेगा। बच्चों के लिए ओआरएस पैकेट तथा जिंग की गोली एवं विटामिन-ए का घोल एवं गोलियां वितरित की जाएगी। दल द्वारा बच्चों के माता पिता को आहार आपूर्ति की सलाह भी दी जाएगी। इस अवसर पर डीपीएम अनिल सिंह, रोहित सिंह, रवि साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम हेल्पलाईन मामले लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही
समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न विभागों मे लंबित समय सीमा के पत्रों की समीक्षा कर उनका निराकरण करानें तथा साप्ट्वेयर में फीड करानें के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी आवेदन अन अटेडेंट नही रहें। साथ ही शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक किया जाए। पिछले महीने जो विभाग डी श्रेणी में थे , वे विभाग बी एवं ए श्रेणी में आने का प्रयास करें अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव आयुक्त शहडोल संभाग को प्रेषित किया जाएगा। जिन एल-1 स्तर के अधिकारियों द्वारा पांच से अधिक शिकायतें अन अटेंड छोड़ी गई है , उन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।
बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी,  सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *