● अमरकंटक रोड धनपुरी में स्थित है पप्पू टोपी का कबाड़ ठीहा
कबाड़ी पप्पू टोपी के ठीहे पर प्रशासन का अतिक्रमण

मोहम्मद शकील शहडोल। जिले के धनपुरी में काला कारोबारियों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत रविवार को लाव लश्कर के साथ पुलिस का अमला कोयलांचल नगरी धनपुरी पहुँचा । सुबह लगभग 11 बजे थाना परिसर धनपुरी से गाड़ियों का काफिला सायरन बजाता हुआ अमरकंटक रोड धनपुरी स्थित फिरोज उर्फ पप्पू टोपी नामक कबाड़ी के ठीहे पहुचा । जहां फरार कबाड़ी द्वारा अपनी आराजी भूमि खसरा नम्बर 1952 के अलावा शासकीय भूमि खसरा नम्बर 1954/1 में 60 फिट चौड़ा व 120 फिट चौड़े हिस्से में किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। उक्त स्थान से फरार कबाड़ी अपना काला कारोबार चला रहा था। एसडीएम ,तहसीलदार व कोयलांचल के तीनों थाने के पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण की गई भूमि में बुल्डोजर चलाना शुरू किया गया ।
विदित हो कि उक्त कबाड़ी के खिलाफ बीते दिनों धनपुरी थाना में कालरी से कबाड़ चुराने समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था ।जिसके बाद उसका भाई फिरदौश समेत कुछ आरोपी पकड़े गए थे ।लेकिन पप्पू टोपी व बुढ़ार के कबाड़ी बड्डे जैन फरार हो गए थे। जिसके बाद से पुलिस फरार कबाड़ी पप्पू टोपी की तलाश में जुटी हुई है ।वही उक्त कबाड़ी द्वारा शासकीय भूमि में किए गए अतिक्रमण को रविवार को हटाने प्रशासन व पुलिस का अमला पहुँचा और कार्यवाही शुरू की । मुख्य मार्ग के किनारे स्थित उक्त कबाड़ के ठीहे में हो रही कार्यवाही के दौरान आसपास के काफी लोग !एकत्र हो गए। आखिरकार दो जेसीबी की मदद से अतिक्रमण की गई शासकीय भूमि को मुक्त करने कार्यवाही जारी है ।
Leave a comment