(कटनी से हीरा विश्वकर्मा)
कटनी (संवाद)। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जहां तारीखों के एलान के बाद अचार संहिता लागू कर दी गई है। वहीं राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता टिकिट पाने एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। प्रदेश के लगभग सभी नगरीय निकाय के नगर निगम का चुनाव पहले चरण यही 6 जुलाई को कराया जाना तय किया गया है।
वही राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर निर्धारत तिथियों के मुताबिक 11 जून से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रारंभ हो जाएगी। जिसके बाद नाम निर्देशन जमा करने सहित स्कूटनी और उसके बाद 20 जून को चुनाव चिन्ह का आवंटन आदि का कार्य किया जाएगा।
इसी के मद्देनजर राजनीतिक दल प्रत्यशियों के चयन में बिना बिलम्ब किये उम्मीदवार तय किये जा रहे है। आज गुरुवार को देर शाम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने एक सूची जारी प्रदेश के 15 नगर निगम महापौर के प्रत्यासियो का एलान कर दिया है। जिसमे कटनी नगर निगम महापौर के लिए श्रेया खंडेलवाल कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार घोषित की गई है।
इसी प्रकार भोपाल से श्रीमती विभा पटेल, मुरैना से शारदा सोलंकी,ग्वालियर से श्रीमती शोभा सिकरवार, सागर से श्रीमती निधि जैन,इंदौर से संजय शुक्ला,जबलपुर से जगत बहादुर सिंह,सिंगरौली अरविंद सिंह चंदेल,बुरहानपुर से श्रीमती शहनाज अंसारी, छिंदवाड़ा से विक्रम आहाके,रीवा से अजय मिश्र बाबा,सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा,देवास से कविता रमेश व्यास,खंडवा से आशा मिश्रा और उज्जैन से महेश परमार के नमो की घोषणा की गई है।