कटनी (संवाद)। जिले के दौरे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान कटनी जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त अस्पताल के भूमिपूजन के बाद मंचीय कार्यक्रम में एक बड़ी घोषणा की है।
सीएम शिवराज ने कहा कि कटनी जिला चिकित्सालय का नाम अब कर्म योगी पूर्व मंत्री स्वर्गीय सत्येंद्र पाठक के नाम से करने की घोषणा की साथ ही उन्होंने सरकार के द्वारा ऐसी नीति बनाए जाने की घोषणा भी की जिसमें अगर कोई पुत्र अपने माता-पिता के नाम से जन सेवा का कार्य करता है तो उस कार्य का नाम उसके माता-पिता के नाम से किया जाएगा।
Contents
कटनी (संवाद)। जिले के दौरे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान कटनी जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त अस्पताल के भूमिपूजन के बाद मंचीय कार्यक्रम में एक बड़ी घोषणा की है।सीएम शिवराज ने कहा कि कटनी जिला चिकित्सालय का नाम अब कर्म योगी पूर्व मंत्री स्वर्गीय सत्येंद्र पाठक के नाम से करने की घोषणा की साथ ही उन्होंने सरकार के द्वारा ऐसी नीति बनाए जाने की घोषणा भी की जिसमें अगर कोई पुत्र अपने माता-पिता के नाम से जन सेवा का कार्य करता है तो उस कार्य का नाम उसके माता-पिता के नाम से किया जाएगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अंजुमन स्कूल परिसर में स्वर्गीय सत्येंद्र पाठक के नाम से बनने वाले चिकित्सालय भवन के भूमि पूजन के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि संजय पाठक में अपने पिता की स्मृति में जो कार्य किया है वह अनुकरणीय तथा ऐतिहासिक है हर पिता का यही स्वप्न होता है कि पुत्र उसका नाम रोशन करें और आज संजय ने वह कर दिखाया।सीएम श्री चौहान ने कहा कि अपने लिए जिए तो क्या जिए जीना तो वही है कि हम दूसरों के काम आए उन्होंने यह भी कहा कि संपन्नता का सदुपयोग जनहित में किया जाए तो यह अनुकरणीय बनता है श्री चौहान ने पूरे पाठक परिवार को इस कार्य के लिए बधाई दी एवं आज चिकित्सा डे के दिन इस बड़े कार्य को संकल्प लेने के लिए आभार जताया।