
कटनी में रिश्वत लेते रंगे हाथ 2 अधिकारी ट्रेप,सरकारी महकमें में मचा हड़कंप,जबलपुर लोकायुक्त की कार्यवाही

हीरा विश्वकर्मा, कटनी (संवाद)। कटनी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक और लेखापाल को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप किया है। जिसके बाद पूरे जिले के सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
जिले में भ्रस्टाचार और रिश्वत खोरी के नित नए मामले सामने आ रहे है। फिर चाहे वह किसी भी विभाग या किसी भी रूप में हो। एक छोटी सी इकाई ग्राम पंचायत से लेकर बड़े विभागों और बड़े अधिकारियों की बात हो, जिसको जब और जहां मौका मिला है रिश्वत लेने नही चूकता।
एक ऐसा ही मामला जिले के नागरिक आपूर्ति निगम में देखने को मिला है। जिसमे विभाग के जिला प्रबंधक संजय सिंह व सह आरोपी धीरज मिश्रा लेखापाल को जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने 60 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक शिकायत कर्ता ईश्वर रोहरा ने बताया कि जिला नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक संजय सिंह व उनके लेखापाल धीरज मिश्रा के द्वारा उनसे धान मिलिंग करने एवं परिवहन के 20 लाख के बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने जबलपुर लोकायुक्त से की थी जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने शिक़ायत को सही पाते हुए आज सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने बरगवां स्थित नागरिक आपूर्ति निगम पहुँची और नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक व लेखापाल को 60 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जबलपुर लोकायुक्त के डीएसपी दिलीप झारबड़े ने बताया कि कटनी के माधवनगर निवासी ईश्वर रोहरा के शिक़ायत के बाद उन्हें कैमिकल लगे नोट दिए गए और जैसे ही उन्होंने 60 हजार रुपए निगम के प्रबंधक को दिए तुरंत ही लोकायुक्त की टीम कार्यालय में घुस गई और नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक और लेखापाल को अरेस्ट कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Leave a comment