KATNI (संवाद)। जिले में होली (Holi) पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कटनी (sp katni) सुनील कुमार जैन (sunil kumar jain) के निर्देश में अवैध मादक पदार्थों (illigle drugs) की बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा। और जगह जगह संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वहीं कुठला थाना पुलिस (kuthla police) के द्वारा बडे पैमाने पर गांजा तस्करी करते हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा 1170 किग्रा जिसकी लागत करीब दो करोड चैतीस लाख को मय ट्रक सहित जप्त किया है।
दरअसल 17 मार्च होली के दिन हमराह स्टाफ एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों के साथ रवाना होकर एनएच-30 पर जबलपुर से मैहर तरफ जा रहा ट्रक क्रं. सीजी 04 एनके 4788 कैलवारा खुर्द हाईवे ब्रिज के पास काफी तेजी से ओवर टेक कर निकला, जिस पर संदेह होने पर उसका पीछा किया ट्रक की रफ्तार तेज होने की वजह से वह इन्द्रानगर ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।जिनके बाद ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
Contents
KATNI (संवाद)। जिले में होली (Holi) पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कटनी (sp katni) सुनील कुमार जैन (sunil kumar jain) के निर्देश में अवैध मादक पदार्थों (illigle drugs) की बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा। और जगह जगह संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वहीं कुठला थाना पुलिस (kuthla police) के द्वारा बडे पैमाने पर गांजा तस्करी करते हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा 1170 किग्रा जिसकी लागत करीब दो करोड चैतीस लाख को मय ट्रक सहित जप्त किया है।दरअसल 17 मार्च होली के दिन हमराह स्टाफ एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों के साथ रवाना होकर एनएच-30 पर जबलपुर से मैहर तरफ जा रहा ट्रक क्रं. सीजी 04 एनके 4788 कैलवारा खुर्द हाईवे ब्रिज के पास काफी तेजी से ओवर टेक कर निकला, जिस पर संदेह होने पर उसका पीछा किया ट्रक की रफ्तार तेज होने की वजह से वह इन्द्रानगर ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।जिनके बाद ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।ट्रक पलटने से ट्रक में लोड बोरिया जमीन पर गिर गई। संदेह होने पर खुलवाकर देखा तो बोरी में गांजा जैसा मादक पदार्थ प्रतित होने पर सभी बोरियों को खुलवाकर देखा गया तो कुछ बोरियों में राखड खाद एवं 46 बोरियों में गांजा जैसा मादक पदार्थ पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुये, उक्त ट्रक से मिले मादक पदार्थ का तौल कराने पर 46 बोरियों में 1170 किलोग्राम कीमती लगभग ढाई करोड़ रूपये एवं एक ट्रक कीमती करीब 25 लाख आँकी गई है। पुलिस ने ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनके 4788 के चालक के विरूद्ध अपराध धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना कुठला में अपराध क्रमांक 213/2022 कायम कर विवेचना में लिया गया है।अवैध गांजा तस्करी की धरपकड़ अवैध गांजा जप्ती कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला कार्यवाहक निरीक्षक रोहित डोंगरे, उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत, सउनि श्याम नारायण सिंह, दीपेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र अग्निहोत्री, सउनि प्रहलाद पैकरा, सउनि तीरथ टेकाम, प्रआर.434 अविनाश मिश्रा, 52 ब्रजनंदन, 68 मनीष असैया, 378 संदेश परतेती, 79 नंदकिशोर, आर. 751 समशेर सिंह, राजू मार्को, 599 सतेन्द्र सिंह, 499 जयंत कोरी, 694 अनमोल कुमार, 535 प्रशांत विश्वकर्मा, 554 मोहन मण्डलोई एवं चालक आर. 18 रोहित सिंह की प्रमुख भूमिका रही है।