कई जिलों में मंगलवार को भी रहेगा स्कूलों में अवकाश, भारी बारिश के चलते एहतियातन उठाया गया कदम

Editor in cheif
3 Min Read

उमरिया,एमपी (संवाद)।  पूरे मध्यप्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है। प्रदेश की विभिन्न नदियों, तालाबों और जलाशयों में पानी का ओवरफ्लो जारी है। कई शहरों में बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति निर्मित है, कई निचले इलाकों में मोहल्ले के लोगों को दूसरे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया गया है। खुद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का बड़े तालाब में बारिश के पानी के चलते तालाब उफान पर है। वहीं दर्जनों कालोनियों और घरों में पानी ही पानी है। जिसके बाद एहतियातन लोगों को उनके घरों से रेस्क्यू कर अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। 

मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रदेश के लगभग 27 जिलों में कलेक्टर के द्वारा एहतियात के तौर पर सोमवार को स्कूल का अवकाश घोषित किया गया था। हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर थमा है और अब स्थिति सामान्य है। जिसके कारण मंगलवार को स्कूल खोले जाने की संभावना है। लेकिन प्रदेश के 11 जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिले के कलेक्टर ने सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार को भी स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में बीते 3 दिनों से भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के चारों तरफ जिलों में पानी ही पानी है जिसको देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जिले के कलेक्टरों को निर्देशित किया था कि सभी जिलों के खासकर बाढ़ ग्रस्त वाले क्षेत्रों में निगरानी बनाए रखें और वहां पर जाकर हर संभव प्रयास करें जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना होने पाए। हालांकि प्रदेश के कई जिलों में रविवार की रात से बारिश थमी है जिससे हालात सामान्य हुए हैं। परंतु अब भी प्रदेश के 11 जिलों में मंगलवार को स्कूल बंद रहने के निर्देश जारी किए गए है। जिसमे इंदौर,भोपाल,आगर-मालवा,नर्मदापुरम,देवास,उज्जैन,रतलाम,शिवपुरी,सागर,अशोकनगर और विदिशा जिला शामिल है। इन जिलों में मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश की चेतावनी है जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
Photo source: google
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *