मोहम्मद शकील शहडोल। थाना अमलाई क्षेत्रअंतर्गत दिनांक 29-01-2022 को ग्राम बकहो में आरोपी निरंजन केवट पिता बाबूलाल केवट उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बकहो में अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा को कागज की पुड़िया बना कर बेच रहा है । सूचना पर पुलिस अमलाई द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी निरंजन केवट के घर में जा कर तलाशी लेने पर उनके घर से 1 किलो 160 ग्राम मादक पदार्थ गांजा झोले में बिक्री करने के उद्देश्य से रखा पाया गया । आरोपी द्वारा मादक पदार्थ गांजा रोहित महरा पिता राजबहोर महरा निवासी ग्राम बगही से खरीद कर लाना बताया । जिससे उक्त अवैध गांजे को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई ! फिर उसी दिन अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 29-01-2022 को ही ग्राम बकहो में आरोपी पंकज यादव पिता स्वर्गीय गोविंद प्रसाद यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बकहो अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा को कागज की पुड़िया बनाकर बेच रहा है ! सूचना पर अमलाई पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी पंकज यादव के घर में जा कर तलाशी लेने पर उसके घर से 1 किलो 532 ग्राम मादक पदार्थ गांजा झोले में बिक्री करने के उद्देश्य से रखा गया पाया ।आरोपी द्वारा मादक पदार्थ गांजा रोहित महरा पिता राजबहोर महरा निवासी ग्राम बकही से खरीद कर लाना बताया । जिसमें उक्त अवैध गांजे को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई ! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई निरीक्षक मोहम्मद समीर के नेतृत्व में सउनि सुरेश कुमार रैदास, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, कुंवर सिंह, समयराज सिंह, दीपक तिवारी, आरक्षक उदयपाल सिंह, धीरेंद्र भदौरिया, भगवान सिंह, महिला आरक्षक श्रुति सिंह एवं कीर्ति मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही !