मोहम्मद शकील शहडोल। श्री डीसी सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन शहडोल एवं श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक शहडोल के द्वारा शहडोल जिले को नशा मुक्त जिला बनाए जाने हेतु हाल में ऑपरेशन प्रहार की घोषणा की जाकर अपना शहडोल सुरक्षित शहडोल का स्लोगन दिया जाकर इस ऑपरेशन के लिए जिला स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई है और आमजन सामान्य से समाज की इसी बुराई को दूर करने के लिए सूचनाएं प्राप्त किए जाने हेतु एक मोबाइल नंबर 7587636166 का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था।
दिनांक 27-01- 2022 को थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत अमराडंडी धनपुरी के आरोपीगण रमेश पटेल और उसकी पत्नी कमला पटेल को 2 किलो 70 ग्राम गांजा पाए जाने से दोनों आरोपियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अवैध गांजे को जप्त कर कार्यवाही की गई ।
फिर 28-01- 2022 को सउनि भूपेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की रुंगटा कॉलोनी में जय प्रकाश उर्फ जे.पी सिंह अपने किराना दुकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहा है ! यदि पुलिस द्वारा रेड तलाश करने में विलंब किया गया तो जय प्रकाश सिंह गांजा को बिक्री कर देगा ! और खुर्दबुर्द भी कर सकता है सूचना विश्वाशनीय होने से हमराही स्टाफ गवाह प्रधान आरक्षक दीपक तिवारी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह, आरक्षक धीरेंद्र भदौरिया को अवगत कराकर थाना से महिला आरक्षक कीर्ति मरावी को तलाशी कार्यवाही में इमदाद हेतु तलब कर मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया तो संदेही जय प्रकाश सिंह अपनी किराना दुकान में मिला । जिसके किराना दुकान में रैक के पीछे गया तो एक सफेद प्लास्टिक के झूले में गांजा जैसा एवं गांजा की पुडिया भरा हुआ मिला एवं बिक्री रकम ₹2800 व दुकान से गांजा पीने वाली 20 नग चिलम बरामद मादक पदार्थ गांजा को इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे, तौल कराने पर कुल वजन 01.680 किलोग्राम कीमत ₹18000 आरोपी जयप्रकाश सिंह पिता रामप्रताप सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी रुंगटा कॉलोनी थाना अमलाई को गिरफ्तार कर दिनांक 29-01-2022 को न्यायालय पेश किया गया ! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहम्मद समीर के नेतृत्व में सउनि भूपेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षक दीपक तिवारी, नरेंद्र सिंह, आरक्षक धीरेंद्र भदौरिया, आरक्षक जगभान सिंह, महिला आरक्षक कीर्ति मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।