एसपी ने टीआई पर किया इनाम घोषित,आरोपी टीआई का पता बताने वाले को मिलेंगे 5 हजार

जबलपुर (संवाद)। अक्सर सुनने को मिलता है कि किसी खूंखार और संगीन मामलों के फरार आरोपी पर पुलिस के द्वारा इनाम की घोषणा की जाती है। जिससे लोंगो के द्वारा उस अपराधी की जानकारी किसी भी माध्यम से पता चल सके। लेकिन यह क्या यहां तो पुलिस के द्वारा ही एक पुलिस की पतासाजी के लिए इनाम की घोषणा की गई है। जी हां यह सही सुना है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने अपने ही टीआई का पता बताने वाले को 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। जिसके बाद पूरे जिले ही नही पूरे प्रदेश में यह चर्चा का विषय बना हुआ हैं।सभी के मन मे सिर्फ यही सवाल है कि अक्सर पुलिस अधिकारियों के कुख्यात औ संगीन मामले में आरोपी की पता सजी के लिए इनाम की घोषणा की जाती है। लेकिन यहां तो एक पुलिस टीआई पर ही 5 हजार का इनाम रखा गया है।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में यह मामला देखने को मिला है जहां टीआई संदीप अयाची के ऊपर बलात्कार सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। जिसके बाद टीआई को सस्पेंड कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। टीआई संदीप अयाची के ऊपर एक महिला पुलिस कांस्टेबल के दैहिक शोषण का आरोप है। टीआई ने पहले महिला कांस्टेबल से लव अफेयर किया जिसके शारीरिक संबंध बनाने लिए शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए है। इस बीच काफी समय तक यह सिलसिला चलता रहा। लेकिन काफी लंबा समय गुजरने के बाद महिला कांस्टेबल ने उससे शादी करने की बात कहती रही लेकिन हर बार टीआई उसे टालता रहा और लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा है। फिर कुछ दिन बाद इसी सब बातों को लेकर महिला दबाव बनाने लगी जिसके बाद टीआई अयाची और उसके बीच तकरार भी हुए। लेकिन टीआई उसे हर बार बरगलाता रहा। जब महिला कांस्टेबल को लगा कि टीआई अयाची उसे धोखा दे रहा है तब उसने अपने घरवालों को सारी बात बताकर पुलिस अधीक्षक जबलपुर से पूरी घटना बताई और मामला दर्ज कराने की बात कही गई।
इस बीच एक बार फिर इस मामले में नया मोड़ आया और पुलिस भी चाहती रही कि पुलिस विभाग की बदनामी न हो। टीआई संदीप अयाची भी मामले में अपने को फंसता देख महिला से समझौता कर लिया। जिसके बाद मामला कुछ दिन शांत हो गया लेकिन महिला कांस्टेबल उसके किसी भी झांसे या लालच में आने को तैयार नही थी और वह लगातार एक ही बात पर अड़ी रही कि वह उससे शादी करे। इधर टीआई भी उसे समझने और लालच देने में लगा रहा लेकिन महिला कांस्टेबल ने उसकी किसी भी बात को नही माना। इसके बाद एक बार फिर मामला वहीं पहुंच गया और महिला कांस्टेबल को यकीन हो गया कि वह उससे अब शादी नही करने वाला है। जिसके महिला दोबारा एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के पहुंची और लिखित शिकायत देकर कार्यवाही करने की बात कही।
इधर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा भी टीआई को पहले एक मौका दे चुके थे लेकिन टीआई ने उस मौके को गवां दिया जिसके बाद पुलिस के सामने एक अजीवो गरीब स्थिति निर्मित हो गई। लेकिन कानून तो सभी के लिए बराबर है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा मामले की जांच कराई गई और गोपनीय तरीके से भी पता लगाया गया जिसमें महिला कांस्टेबल की बात सही पाई गई और टीआई संदीप अयाची को सस्पेंड करने के साथ महिला कांस्टेबल से झांसा देकर दैहिक शोषण करने पर उसके ऊपर बलात्कार सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिसके बाद जैसे ही टीआई को इस बात की जानकारी हुई वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीआई अयाची को गिरफ्तार करने के लिए उसके कई ठिकानों पर दबिश दी है लेकिन वह हर बार पुलिस से बच निकला है। हालांकि टीआई होने साथ उसे पुलिस की हर गतिविधि और उसकी कार्यशैली की भी जानकारी है इसीलिए वह हर बार पुलिस को चकमा दे रहा है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने सस्पेंड टीआई संदीप अयाची की गिरफ्तारी के लिए पता बताने वाले को 5 हजार इनाम की घोषणा की है।
Leave a comment