
एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गए उमरिया जिले के तीन छात्र देर रात तक आएंगे उमरिया,एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा लगातार संपर्क में

उमरिया (संवाद)। एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गए उमरिया जिले के बच्चों की घर वापसी होने लगी है। सागर मोगरे निवासी लालपुर तथा साजन प्रजापति निवासी चपहा कालोनी उमरिया अपने घर पहुंच चुके है।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि लगातार भारतीय दूतावास एवं इन बच्चों के अभिभावको से संपर्क कर वस्तु स्थिति की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। परिवार जनो से प्राप्त जानकारी अनुसार अभय गुप्ता निवासी मानपुर, स्वातेंद्र कुमार विश्वकर्मा निवासी धनवाही पोस्ट परसेल थाना नौरोजाबाद तथा शार्लिन गुप्ता निवासी विकटगंज हवाई जहाज से जबलपुर पहुंच चुके है, जिन्हें लेने उमरिया का पुलिस स्टाप जबलपुर पहुंच चुका है,जो देर रात्रि तक उमरिया पहुंचेगा।

जानकारी के मुताबिक तीनो छात्रों को पहले पुलिस कोतवाली लाया जाएगा जहां पर पुलिस अधिकारियों वेलकम किया जाएगा इसके पश्चात वे अपने अपने घर के लिए रवाना होंगे पुलिस अधीक्षक स्वयं एवं उनका अधीनस्थ स्टाफ परिवार जनों से संपर्क मे रहकर अद्यतन स्थिति की जानकारी दे रहा है, जिससे परिवार जनों का ढाढ़स बढ़ा है।
Leave a comment