एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार

Editor in cheif
3 Min Read
प्रतीक रामचंद्राणी टीकमगढ़।
शहर में एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकालने के मामले में थान कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति पर अप. क्र.48/23 धारा 420 ताहि0 का कायम किया गया था। टीकमगढ़ शहर के रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति अनीश पिता शब्बीर हुसैन उम्र 75 साल नि. मउचुंगी टीकमगढ़ ने दिनॉक 20 दिसंबर 22 को एटीएम कार्ड बदलकर खातें से 20 हजार रूपये निकलने की शिकायत थाना कोतवाली में की थी जिस पर थाना कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति पर अप0 क्र0 48/23 धारा 420 ताहि का कायम किया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या के निर्देशन एवं एसडीओपी बी.डी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कड़ी मेहनत से मुखविरो की सूचना पर पतारशी कर आरोपी दयाराम पिता महेश यादव नि0 ग्राम करई थाना बरायठा जिला सागर को दिनॉक 23.जनवरी को पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर बताया कि एटीएम बदलकर रूपये निकाल लेता था आरोपी दयाराम को स्टेट बैंक एटीएम परिसर में गार्ड के साथ भी वारदात किया था जिस पर थाना कोतवाली में अप. क्र. 47/23 धारा 327,294,506, ताहि का कायम किया जाकर उक्त परिसर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये तो पूर्व मे एटीएम बदलकर की गई वारदात में एक ही व्यक्ति के फुटेज होने से आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई जो पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
आरोपी दयाराम पिता महेश यादव उम्र 23 साल नि.करई थाना बरायठा जिला सागर के द्वारा भीड़भाड़ वाले एटीएम में पहले से एटीएम जैसा कागज फसा देता था और खड़ा होकर बुजुर्गो के आने का इंतजार करता था और जब किसी बुजुर्ग व्यक्ति को एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत होती थी तो आरोपी बहुत ही चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर पासवर्ड पता कर लेता था और बुजुर्ग व्यक्ति के जाने के बाद एटीएम से पैसे निकाल कर अपराध घटित कर देता था।
आरोपी की धरपकड़ कार्यवाही में निरीक्षक मनीष कुमार थाना प्रभारी कोतवाली प्रआर0 644 सतीश शर्मा प्रआर 72 रघुवीर सिह,प्रआर. 40 कैलाश विश्वकर्मा, प्रआर0 435 वंशीधर तिवारी, आर. 341 पुष्पराज, आर. 479 भुवनेश्वर, आर. 594 मुकेश उपाध्याय, आर. 591 अरविंद निरंजन, आर. 720 कपिल की सराहनीय भूमिका रही।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *